हल्द्वानी: पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय चंदन राम दास के निधन के बाद खाली हुई बागेश्वर विधानसभा सीट को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. कुछ दिन पहले नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बागेश्वर जिले के दौरे पर गए थे. बागेश्वर से लौटने के बाद यशपाल आर्य ने कहा कि बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है. कार्यकर्ता पूरी तरह से एकजुट हैं.
बागेश्वर उपचुनाव को लेकर यशपाल आर्य का बयान: कांग्रेस आलाकमान जिसे भी अपना उम्मीदवार इस सीट के लिए तय करेगा, उसके लिये एकजुट होकर चुनाव जीतने के लिए काम किया जाएगा. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि बागेश्वर के उपचुनाव के लिए कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं से लेकर वरिष्ठ नेता तक तैयार हैं. देखना यह होगा कि बागेश्वर की जनता मौजूदा सरकार को कितने नंबर पर लाती है, यह तो चुनाव के बाद ही पता चलेगा.
बीजेपी को सबक सिखाने के मूड में कांग्रेस: यशपाल आर्य ने कहा कि पूरे प्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी और पलायन जैसे मुद्दों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी को सबक मिलेगा. क्योंकि प्रदेश की जनता से वादे करते हुए कहीं पर भी सरकार खरी उतरती हुई नहीं दिखी है. यशपाल आर्य ने कहा कि कांग्रेस के सभी नेताओं की रायशुमारी की जा रही है. जैसे ही बागेश्वर सीट पर उपचुनाव का ऐलान होगा, उसमें भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ एकजुट होकर काम किया जाएगा. यशपाल आर्य ने कहा कि बागेश्वर सीट के उम्मीदवार के लिए पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा विधायक और पार्टी कार्यकर्ताओं की राय शुमारी होगी. उसके बाद ही उम्मीदवार को लेकर पार्टी किसी नतीजे पर पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें: आगामी चुनावों को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, सुमित हृदयेश की लोकसभा के लिए पेश की दावेदारी
बीजेपी बोली- हमारे टक्कर में कोई नहीं: उधर बागेश्वर सीट पर विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी आश्वस्त नजर आ रही है. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट का कहना है कि बागेश्वर सीट पर उपचुनाव ऐतिहासिक होगा. क्या उम्मीदवार को लेकर पार्टी के अंदर कोई मंथन हुआ है, इस पर बीजेपी का कहना है कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और संगठन की रायशुमारी लगातार हो रही है. पार्टी जिसे भी टिकट देगी, उसके लिए पूरे मनोयोग से काम किया जाएगा. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री का कहना है कि पार्टी हर चुनाव के लिए पूरी तरीके से तैयार है. अन्य राजनीतिक दलों का उनके आगे कोई भविष्य नहीं है. क्योंकि बीजेपी चुनाव का इंतजार करने वाली पार्टी नहीं है. हम साल के 365 दिन चुनाव के लिए तैयार रहते हैं.