बागेश्वर: कपकोट तहसील के कीमू गांव में इन दिनों भालू का आतंक बना हुआ है. भालू लंबे समय से क्षेत्र में विचरण कर रहा है. जंगल से लौट रही एक महिला पर उसने हमला कर दिया. इस हमले में महिला बुरी तरह जख्मी हो गई है. महिला किसी तरह अपनी जान बचाते हुए गांव तक पहुंच गई. उसके बाद ग्रामीण उसे अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
कपकोट के दूरस्थ क्षेत्रों में जंगली भालू का आतंक बना हुआ है. लंबे समय से भालू के आतंक से ग्रामीण डरे हुए हैं. कीमू गांव में महिला जंगल जानवरो के चारे के लिए गई हुई थी. इसी दौरान भालू ने उसपर हमला कर दिया.
पढ़ें: मिसाल बनी झारखंड की गुड़िया, कहा- शादी नहीं पढ़ाई करूंगी