ETV Bharat / state

बागेश्वर में सरकारी विभागों पर 70 लाख से ज्यादा का बिल बकाया, बिजली विभाग ने भेजा नोटिस - बागेश्वर में बिजली विभाग ने बकायेदारों को नोटिस भेजा

बागेश्वर में ऊर्जा निगम बकायेदारों से वसूली को लेकर सक्रिय हो गया है. साथ ही विभाग ने बड़े बकायेदारों को नोटिस भेज दिया है.

Bageshwar news
सरकारी विभागों पर लाखों का बकाया
author img

By

Published : Feb 23, 2022, 3:39 PM IST

बागेश्वर: ऊर्जा निगम बकायेदारों से वसूली को लेकर सक्रिय हो गया है. साथ ही विभाग ने बड़े बकायेदारों को नोटिस भेज दिया है. जिसमें सरकारी विभाग भी शामिल हैं. वहीं, कई विद्यालयों पर भी भारी बकाया है. इसके अलावा ऊर्जा निगम लघु, मझौले उद्योग संचालित करने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई करने जा रहा है. कोरोना काल से लेकर अब तक बिजली के बिल जमा नहीं करने वालों को नोटिस भेजे गए हैं. अब करोड़ों का बकाया वसूलने के लिए निगम ने कमर कस ली है.

जिले में 71,347 बिजली के उपभोक्ता हैं. जिसमें 66,665 घरेलू और 4277 व्यावसायिक उपभोक्ता शामिल हैं. विभाग की सरकारी विभागों पर लाखों की बकायेदारी है. इसके लिए विभाग ने नोटिस जारी कर दिए हैं. वसूली के लिए मार्च पहले सप्ताह में विभाग ने सघन अभियान को टीम बना दी है. निजी संस्थानों से वसूली के लिए अवर अभियंताओं को अपने-अपने क्षेत्र सौंप दिए हैं.

विभाग द्वारा लगातार बिल जमा करने के लिए कहा जा रहा है. इसके बाद भी कई उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनके कान में जूं तक नहीं रेंग रही है. ऐसे उपभोक्ताओं पर अब विभाग सख्त रुख अपना रहा है. इस महीने के अंतिम दिन तक यदि बिलों का भुगतान उपभोक्ताओं ने नहीं किया तो ऐसे लोगों के खिलाफ विभाग सख्त कार्रवाई करेगा. मार्च में सभी बिलों का शत-प्रतिशत भुगतान का लक्ष्य रखा गया है.

पढ़ें: 12 साल से फरार हत्या का आरोपी पंजाब से गिरफ्तार, भेजा गया जेल

सरकारी विभागों में शिक्षा विभाग का 39.50 लाख, स्वास्थ्य विभाग का 5.80 लाख, नगर पालिका 21.32 लाख, पुलिस 1.15 लाख, लोनिवि 2.26 लाख और कई स्कूलों के भी बिजली बिल बकाया हैं. विद्यालयों में बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र भी बने हैं. यदि समय पर बिल जमा नहीं हुए तो यहां के कनेक्शन भी कट जाएंगे और इसका असर बोर्ड परीक्षा पर भी पड़ेगा. वहीं, विद्युत विभाग के ईई विवेक कांडपाल ने बताया कि जिले में बिजली के बिलों की वसूली के लिए विभाग ने तैयारी कर ली है. इसके लिए अवर अभियंताओं ने टीम गठित कर ली है. साथ ही सरकारी विभागों को नोटिस भेजे जा रहे हैं.

बागेश्वर: ऊर्जा निगम बकायेदारों से वसूली को लेकर सक्रिय हो गया है. साथ ही विभाग ने बड़े बकायेदारों को नोटिस भेज दिया है. जिसमें सरकारी विभाग भी शामिल हैं. वहीं, कई विद्यालयों पर भी भारी बकाया है. इसके अलावा ऊर्जा निगम लघु, मझौले उद्योग संचालित करने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई करने जा रहा है. कोरोना काल से लेकर अब तक बिजली के बिल जमा नहीं करने वालों को नोटिस भेजे गए हैं. अब करोड़ों का बकाया वसूलने के लिए निगम ने कमर कस ली है.

जिले में 71,347 बिजली के उपभोक्ता हैं. जिसमें 66,665 घरेलू और 4277 व्यावसायिक उपभोक्ता शामिल हैं. विभाग की सरकारी विभागों पर लाखों की बकायेदारी है. इसके लिए विभाग ने नोटिस जारी कर दिए हैं. वसूली के लिए मार्च पहले सप्ताह में विभाग ने सघन अभियान को टीम बना दी है. निजी संस्थानों से वसूली के लिए अवर अभियंताओं को अपने-अपने क्षेत्र सौंप दिए हैं.

विभाग द्वारा लगातार बिल जमा करने के लिए कहा जा रहा है. इसके बाद भी कई उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनके कान में जूं तक नहीं रेंग रही है. ऐसे उपभोक्ताओं पर अब विभाग सख्त रुख अपना रहा है. इस महीने के अंतिम दिन तक यदि बिलों का भुगतान उपभोक्ताओं ने नहीं किया तो ऐसे लोगों के खिलाफ विभाग सख्त कार्रवाई करेगा. मार्च में सभी बिलों का शत-प्रतिशत भुगतान का लक्ष्य रखा गया है.

पढ़ें: 12 साल से फरार हत्या का आरोपी पंजाब से गिरफ्तार, भेजा गया जेल

सरकारी विभागों में शिक्षा विभाग का 39.50 लाख, स्वास्थ्य विभाग का 5.80 लाख, नगर पालिका 21.32 लाख, पुलिस 1.15 लाख, लोनिवि 2.26 लाख और कई स्कूलों के भी बिजली बिल बकाया हैं. विद्यालयों में बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र भी बने हैं. यदि समय पर बिल जमा नहीं हुए तो यहां के कनेक्शन भी कट जाएंगे और इसका असर बोर्ड परीक्षा पर भी पड़ेगा. वहीं, विद्युत विभाग के ईई विवेक कांडपाल ने बताया कि जिले में बिजली के बिलों की वसूली के लिए विभाग ने तैयारी कर ली है. इसके लिए अवर अभियंताओं ने टीम गठित कर ली है. साथ ही सरकारी विभागों को नोटिस भेजे जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.