ETV Bharat / state

60 टिन अवैध लीसा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, झिरौली पुलिस ने इनोवा कार भी किया जब्त - bageshwar police arrested an accused with illegal lisa

झिरौली पुलिस ने ताकुला मोटर मार्ग पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान अल्मोड़ा की तरफ जा रही एक इनोवा कार को पुलिस ने रोका तो उसने कार की स्पीड बढ़ा दी. पुलिस ने इनोवा चालक का पीछा कर उसे दबोच लिया. तलाशी लेने पर कार से 60 टिन अवैध लीसा बरामद हुआ, जिसके कागजात नहीं थे. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लीसा नियमावली 1927 में मामला दर्ज किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 20, 2022, 9:48 PM IST

बागेश्वर: ताकुला मोटर मार्ग पर झिरौली पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया (Jhiroli police checking campaign). इस दौरान पुलिस ने दिल्ली नंबर की एक इनोवा कार को रोका. जिसमें तलाशी लेने पर पुलिस को 60 टिन अवैध लीसा बरामद (60 tin illegal lisa recovered) हुआ. जिसके बाद पुलिस ने चालक को गिरफ्तार करते हुए इनोवा कार और लीसा को जब्त कर लिया. लीसा की कीमत करीब एक लाख रुपये बताई जा रही है.

बागेश्वर ताकुला मोटर मार्ग से झिरौली पुलिस ने एक इनोवा कार (डीएल 7 सीजी 5851) से 60 टिन अवैध लीसा पकड़ा है. थानाध्यक्ष कैलाश सिंह नेगी ने कहा घाटी के समीप चेकिंग अभियान चला रहा था. इस दौरान पुलिस ने अल्मोड़ा की तरफ जा रही इनोवा को रोका तो चालक ने स्पीड बढ़ा दिया. जिस पर पुलिस को शक हुआ और उसका पीछा करते हुए उसे दबोच लिया. इनोवा के भीतर 60 टीन लीसा मिला (60 Teen Lisas Found Inside the Innova), जिसके कागजात नहीं थे.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में पैंगोलिन के शल्क के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, कॉर्बेट में करते थे शिकार

प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी ने जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम को भेजा. उन्होंने बताया कि आरोपी रवि भट्ट पुत्र हरीश चंद्र भट्ट, निवासी आरके टेंट हाउस मुखानी, हल्द्वानी को गिरफ्तार किया है. लीसा कहां ले जाया जा रहा था, इसकी पूछताछ की जा रही है. आरोपित को न्यायालय में पेश किया जा रहा है. आरोपी के खिलाफ लीसा नियमावली 1927 (Lisa Manual 1927) में मामला दर्ज किया गया है.

बागेश्वर: ताकुला मोटर मार्ग पर झिरौली पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया (Jhiroli police checking campaign). इस दौरान पुलिस ने दिल्ली नंबर की एक इनोवा कार को रोका. जिसमें तलाशी लेने पर पुलिस को 60 टिन अवैध लीसा बरामद (60 tin illegal lisa recovered) हुआ. जिसके बाद पुलिस ने चालक को गिरफ्तार करते हुए इनोवा कार और लीसा को जब्त कर लिया. लीसा की कीमत करीब एक लाख रुपये बताई जा रही है.

बागेश्वर ताकुला मोटर मार्ग से झिरौली पुलिस ने एक इनोवा कार (डीएल 7 सीजी 5851) से 60 टिन अवैध लीसा पकड़ा है. थानाध्यक्ष कैलाश सिंह नेगी ने कहा घाटी के समीप चेकिंग अभियान चला रहा था. इस दौरान पुलिस ने अल्मोड़ा की तरफ जा रही इनोवा को रोका तो चालक ने स्पीड बढ़ा दिया. जिस पर पुलिस को शक हुआ और उसका पीछा करते हुए उसे दबोच लिया. इनोवा के भीतर 60 टीन लीसा मिला (60 Teen Lisas Found Inside the Innova), जिसके कागजात नहीं थे.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में पैंगोलिन के शल्क के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, कॉर्बेट में करते थे शिकार

प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी ने जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम को भेजा. उन्होंने बताया कि आरोपी रवि भट्ट पुत्र हरीश चंद्र भट्ट, निवासी आरके टेंट हाउस मुखानी, हल्द्वानी को गिरफ्तार किया है. लीसा कहां ले जाया जा रहा था, इसकी पूछताछ की जा रही है. आरोपित को न्यायालय में पेश किया जा रहा है. आरोपी के खिलाफ लीसा नियमावली 1927 (Lisa Manual 1927) में मामला दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.