बागेश्वर: लॉकडाउन के कारण आर्थिक तंगी से परेशान होकर घर लौटे सुनील कुमार की मदद के लिए अब जिला प्रशासन सामने आया है. डीएम विनीत कुमार ने सुनील से मुलाकात कर उसे एक रेहड़ी दी है और स्वरोजगार योजना के तहत उसकी मदद करने का भरोसा भी दिलाया है.
दरअसल, सुनील करीब तीन महीने पहले पंजाब से घर लौटा था. लॉकडाउन के कारण काम ठप होने से वह किसी तरह से अपने गांव नरगोली पहुंचा. वहां कुछ दिन दिहाड़ी मजदूरी करके उसने कुछ पैसे जमा किये और गांव में ही रोजगार करने की उम्मीद लेकर वह शहर से एक रेहड़ी लेकर आया.
पढ़ें: उत्तराखंड: सात साल बाद बढ़ाये गये न्यायाधीशों के भत्ते, कैबिनेट ने लगायी मुहर
लेकिन काम की शुरुआत करने से पहले ही कुछ अराजक तत्वों ने उसकी रेहड़ी में तोड़फोड़ करते हुये सारा सामान फेंक दिया. सुनील ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की. मामले का संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी ने आज पूरे प्रशासनिक अमले के साथ नरगोली गांव का दौरा किया. जिलाधिकारी विनीत कुमार ने सुनील कुमार से मुलाकात की और उसे नयी रेहड़ी देने के साथ ही स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ने को प्रेरित भी किया.