ETV Bharat / state

बागेश्वर DM अनुराधा पाल को भायी 'हुड़किया बौल', बारिश में भीगते हुए महिलाओं के साथ रोपी धान

पहाड़ों में धान की रोपाई के दौरान 'सेरा हिट गैलयाणी रोपणियों का दिन ऐगिन...' गीत हर किसी को भावविभोर कर देता है. यह अनूठी परंपरा सदियों से चली आ रही है. कुमाऊं में 'हुड़किया बौल' पर धान की रोपाई की जाती है. यह परंपरा बागेश्वर डीएम अनुराधा पाल को भायी है. यही वजह है कि डीएम अनुराधा ने बारिश में भीगते हुए महिलाओं के साथ धान की रोपाई की.

bageshwar
bageshwar
author img

By

Published : Jul 11, 2023, 10:49 PM IST

Updated : Jul 11, 2023, 11:07 PM IST

बागेश्वर डीएम अनुराधा पाल ने की धान की रोपाई.

बागेश्वरः पहाड़ की पारंपरिक और सांस्कृतिक विरासत 'हुड़किया बौल' आज भी कहीं-कहीं जीवित है. इस ऐतिहासिक विरासत को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने और संस्कृति को बचाए रखने के लिए बागेश्वर डीएम ने अनूठी पहल की है. जिसके तहत डीएम अनुराधा पाल बिलौना में धान की रोपाई कर रही महिलाओं के बीच पहुंच गईं और रोपाई में जुट गई. इस दौरान डीएम ने हुड़किया बोल का जमकर आनंद लिया.

DM Anuradha Pal Planted Paddy Sapling
बारिश में भीगते हुए डीएम ने महिलाओं के साथ रोपी धान

दरअसल, बागेश्वर के बिलौना में धान की रोपाई कर रही महिलाओं के बीच जिलाधिकारी अनुराधा पाल पहुंच गईं. जहां उन्होंने हुड़किया बौल की धुन के साथ धान की रोपाई की. अचानक अपने बीच डीएम को पाकर महिलाएं भी काफी खुश नजर आईं. इतना ही नहीं डीएम अनुराधा पाल ने भारी बारिश के बीच धान की रोपाई की. बता दें कि हुड़किया बौल के साथ धान की रोपाई उत्तराखंड की एक पुरानी परंपरा है, जो अब कुछ स्थानों में रह गई है. जिसे बचाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः ग्रामीणों के साथ अफसर ने की लाल धान की रोपाई, कुछ ऐसा दिखा अंदाज, देखिए वीडियो

वहीं, बागेश्वर डीएम अनुराधा पाल ने कहा कि उत्तराखंड में लोकगीतों की समृद्ध परंपरा रही है. हुड़किया बौल इसमें प्रमुख है. खेती और सामूहिक श्रम से जुड़ी यह परंपरा जीवंत रहे, इसका बीड़ा सभी को उठाना होगा. उन्होंने कहा कि कुमाऊं के लोकगीत का अतीत अत्यंत समृद्ध रहा है. लोकगीतों के ही कई आयाम हैं. लोकगीतों को इतने सलीके से तरासा गया है, कि इनमें जीवन का सार दिखता है.

DM Anuradha Pal Planted Paddy Sapling
'हुड़किया बौल' की धुन के साथ रोपाई करतीं डीएम अनुराधा पाल

अपनी पुरातन विरासत को संरक्षित करने और उसे नई पीढ़ी तक ले जाने का प्रयास सभी को करना चाहिए. जिलाधिकारी अनुराधा ने हुड़किया बौल के साथ धान की रोपाई करने के बाद अपना पहला अनुभव भी साझा किया. उन्होंने इसे आनंदित करने वाला संस्कृति बताया.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में धान की रोपाई पर गूंजते हैं 'हुड़किया बौल', देखिए VIDEO

डीएम अनुराधा पाल ने कहा कि युवाओं के साथ ही प्रवासियों को भी इस प्रकार के आयोजनों में बढ-चढ कर हिस्सा लेना चाहिए, इससे जहां एक ओर हुड़किया बौल जैसी पारंपरिक संस्कृति को बल मिलेगा तो वहीं हुडका वाद्ययंत बजाने वाले कलाकारों को प्रोत्साहन मिलेगा.

बागेश्वर डीएम अनुराधा पाल ने की धान की रोपाई.

बागेश्वरः पहाड़ की पारंपरिक और सांस्कृतिक विरासत 'हुड़किया बौल' आज भी कहीं-कहीं जीवित है. इस ऐतिहासिक विरासत को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने और संस्कृति को बचाए रखने के लिए बागेश्वर डीएम ने अनूठी पहल की है. जिसके तहत डीएम अनुराधा पाल बिलौना में धान की रोपाई कर रही महिलाओं के बीच पहुंच गईं और रोपाई में जुट गई. इस दौरान डीएम ने हुड़किया बोल का जमकर आनंद लिया.

DM Anuradha Pal Planted Paddy Sapling
बारिश में भीगते हुए डीएम ने महिलाओं के साथ रोपी धान

दरअसल, बागेश्वर के बिलौना में धान की रोपाई कर रही महिलाओं के बीच जिलाधिकारी अनुराधा पाल पहुंच गईं. जहां उन्होंने हुड़किया बौल की धुन के साथ धान की रोपाई की. अचानक अपने बीच डीएम को पाकर महिलाएं भी काफी खुश नजर आईं. इतना ही नहीं डीएम अनुराधा पाल ने भारी बारिश के बीच धान की रोपाई की. बता दें कि हुड़किया बौल के साथ धान की रोपाई उत्तराखंड की एक पुरानी परंपरा है, जो अब कुछ स्थानों में रह गई है. जिसे बचाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः ग्रामीणों के साथ अफसर ने की लाल धान की रोपाई, कुछ ऐसा दिखा अंदाज, देखिए वीडियो

वहीं, बागेश्वर डीएम अनुराधा पाल ने कहा कि उत्तराखंड में लोकगीतों की समृद्ध परंपरा रही है. हुड़किया बौल इसमें प्रमुख है. खेती और सामूहिक श्रम से जुड़ी यह परंपरा जीवंत रहे, इसका बीड़ा सभी को उठाना होगा. उन्होंने कहा कि कुमाऊं के लोकगीत का अतीत अत्यंत समृद्ध रहा है. लोकगीतों के ही कई आयाम हैं. लोकगीतों को इतने सलीके से तरासा गया है, कि इनमें जीवन का सार दिखता है.

DM Anuradha Pal Planted Paddy Sapling
'हुड़किया बौल' की धुन के साथ रोपाई करतीं डीएम अनुराधा पाल

अपनी पुरातन विरासत को संरक्षित करने और उसे नई पीढ़ी तक ले जाने का प्रयास सभी को करना चाहिए. जिलाधिकारी अनुराधा ने हुड़किया बौल के साथ धान की रोपाई करने के बाद अपना पहला अनुभव भी साझा किया. उन्होंने इसे आनंदित करने वाला संस्कृति बताया.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में धान की रोपाई पर गूंजते हैं 'हुड़किया बौल', देखिए VIDEO

डीएम अनुराधा पाल ने कहा कि युवाओं के साथ ही प्रवासियों को भी इस प्रकार के आयोजनों में बढ-चढ कर हिस्सा लेना चाहिए, इससे जहां एक ओर हुड़किया बौल जैसी पारंपरिक संस्कृति को बल मिलेगा तो वहीं हुडका वाद्ययंत बजाने वाले कलाकारों को प्रोत्साहन मिलेगा.

Last Updated : Jul 11, 2023, 11:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.