ETV Bharat / state

कोरोना को मात देने के लिए एक्शन में डीएम, अधिकारी और डॉक्टरों की छुट्टी पर रोक - बागेश्वर जिलाधिकारी न्यूज

उत्तराखंड में कोरोना जिस रफ्तार के साथ आगे बढ़ रहा है, उससे सरकार की चिंता बढ़ती जा रही है. बागेश्वर जिला प्रशासन भी अपने स्तर पर कोरोना की रोकथाम को लेकर तैयारियां करने में जुटा हुआ है.

Bageshwar District Magistrate news
बागेश्वर जिलाधिकारी विनीत कुमार
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 3:51 PM IST

Updated : Apr 20, 2021, 5:30 PM IST

बागेश्वर: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला अस्पताल बागेश्वर में संक्रमित मरीजों के लिए 26 बेड लगाए गए हैं. वर्तमान में 12 कोरोना संक्रमितों का उपचार यहां चल रहा है. रोगियों के स्वास्थ्य परीक्षण और निगरानी के लिए तीन डॉक्टर सहित 17 लोगों का स्टॉफ तैनात किया गया है. जिनकी रोस्टरवार ड्यूटी लगाई जा रही है.

मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जिले में अभी तक 66,200 सैंपल जांच के लिए भेज जा चुके है. जिसमें से अभीतक 1560 लोगों कोरोना पॉजिटिव आए हैं. 1560 में से 1437 मरीज स्वस्थ्य होकर घर जा चुके है. 106 का इलाज चल रहा है.

पढ़ें- दून से भेजे गए सैंपल्स में डबल म्यूटेंट की हुई पुष्टि, है ज्यादा घातक

जिलाधिकार ने ली बैठक

कोरोना को लेकर बागेश्वर जिलाधिकारी विनीत कुमार ने जिला कार्यालय सभागार में स्वास्थ विभाग और कोरोना नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बड़ी तेजी से फैल रही है. जिसके नियंत्रण और रोकथाम के लिए सभी आवश्यक तैयारियां और व्यवस्था समय से सुनिश्चित कर ली जाए. सभी अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी और दायित्व सौपा जाए. सभी अधिकारी अपना दायित्वों का निवर्हन सर्तकता और सावधानी के साथ करें.

इसके अलावा जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी कोविड-19 को निर्देश दिए है कि जिले के दूरस्थ क्षेत्रों कपकोट, काण्डा और गरूड में भी कोरोना केंयर सेंटर चिन्हित किए जाए. उन सेंटरों में सभी आवश्यक व्यवस्थायें की जाए. ताकि किसी भी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाये जाने पर उन्हें कोरोना केयर सेंटर में इलाज मुहैया कराया जाए.

पढ़ें- हरिद्वार में कोरोना से संत की मौत, शासन और मेला प्रशासन के दावों की खुली पोल

साथ ही जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को भी निर्देश दिये कि जनपद के कोविड चिकित्सालय और कोविड केयर सेंटरों में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन एवं दवाओं की उपलब्धता हो. कोरोना संक्रमण के बढते मामलों को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की आपूर्ति समय से सुनिश्चित करायी जाए. जिसमें पीपीई किट, मॉस्क और सैनेटाइजर आदि की उपलब्धता मांग के अनुरूप बनी रहें. ताकि कही से मांग आने पर तत्काल आवश्यक सामग्री उपलब्ध करायी जा सके.

नोडल अधिकारी बीआरटी और सीआरटी को भी निर्देश दिये कि जनपद में बाहर से आने वाले व्यक्तियों की कड़ी निगरानी रखी जाए. किसी व्यक्ति में यदि कोरोना संक्रमण के लक्षण पाये जाते है तो उसे तत्काल कोविड केयर सेंटर या फिर नजदीकी चिकित्सालय में भेजा जाए. संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कराते हुए इसकी सूचना तत्काल कंट्रोल रूम और नजदीकी कोविड केयर सेंटर को दी जाए.

अधिकारी और डॉक्टरों की छुट्टी पर रोक

वहीं, डीएम विनीत कुमार ने बागेश्वर में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों एवं चिकित्सकों के अवकाश पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों एवं चिकित्सकों को विभिन्न दायित्व सौंपे गए हैं.

कोविड-19 संक्रमण में हो रही वृद्धि के मद्देनजर जिला स्तरीय अधिकारी एवं चिकित्सक बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे. साथ ही उन्हें पारिवारिक कार्यक्रमों/समारोह आदि में प्रतिभाग करने हेतु कोई अवकाश स्वीकृति नहीं किया जाएगा.

बागेश्वर: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला अस्पताल बागेश्वर में संक्रमित मरीजों के लिए 26 बेड लगाए गए हैं. वर्तमान में 12 कोरोना संक्रमितों का उपचार यहां चल रहा है. रोगियों के स्वास्थ्य परीक्षण और निगरानी के लिए तीन डॉक्टर सहित 17 लोगों का स्टॉफ तैनात किया गया है. जिनकी रोस्टरवार ड्यूटी लगाई जा रही है.

मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जिले में अभी तक 66,200 सैंपल जांच के लिए भेज जा चुके है. जिसमें से अभीतक 1560 लोगों कोरोना पॉजिटिव आए हैं. 1560 में से 1437 मरीज स्वस्थ्य होकर घर जा चुके है. 106 का इलाज चल रहा है.

पढ़ें- दून से भेजे गए सैंपल्स में डबल म्यूटेंट की हुई पुष्टि, है ज्यादा घातक

जिलाधिकार ने ली बैठक

कोरोना को लेकर बागेश्वर जिलाधिकारी विनीत कुमार ने जिला कार्यालय सभागार में स्वास्थ विभाग और कोरोना नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बड़ी तेजी से फैल रही है. जिसके नियंत्रण और रोकथाम के लिए सभी आवश्यक तैयारियां और व्यवस्था समय से सुनिश्चित कर ली जाए. सभी अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी और दायित्व सौपा जाए. सभी अधिकारी अपना दायित्वों का निवर्हन सर्तकता और सावधानी के साथ करें.

इसके अलावा जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी कोविड-19 को निर्देश दिए है कि जिले के दूरस्थ क्षेत्रों कपकोट, काण्डा और गरूड में भी कोरोना केंयर सेंटर चिन्हित किए जाए. उन सेंटरों में सभी आवश्यक व्यवस्थायें की जाए. ताकि किसी भी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाये जाने पर उन्हें कोरोना केयर सेंटर में इलाज मुहैया कराया जाए.

पढ़ें- हरिद्वार में कोरोना से संत की मौत, शासन और मेला प्रशासन के दावों की खुली पोल

साथ ही जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को भी निर्देश दिये कि जनपद के कोविड चिकित्सालय और कोविड केयर सेंटरों में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन एवं दवाओं की उपलब्धता हो. कोरोना संक्रमण के बढते मामलों को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की आपूर्ति समय से सुनिश्चित करायी जाए. जिसमें पीपीई किट, मॉस्क और सैनेटाइजर आदि की उपलब्धता मांग के अनुरूप बनी रहें. ताकि कही से मांग आने पर तत्काल आवश्यक सामग्री उपलब्ध करायी जा सके.

नोडल अधिकारी बीआरटी और सीआरटी को भी निर्देश दिये कि जनपद में बाहर से आने वाले व्यक्तियों की कड़ी निगरानी रखी जाए. किसी व्यक्ति में यदि कोरोना संक्रमण के लक्षण पाये जाते है तो उसे तत्काल कोविड केयर सेंटर या फिर नजदीकी चिकित्सालय में भेजा जाए. संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कराते हुए इसकी सूचना तत्काल कंट्रोल रूम और नजदीकी कोविड केयर सेंटर को दी जाए.

अधिकारी और डॉक्टरों की छुट्टी पर रोक

वहीं, डीएम विनीत कुमार ने बागेश्वर में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों एवं चिकित्सकों के अवकाश पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों एवं चिकित्सकों को विभिन्न दायित्व सौंपे गए हैं.

कोविड-19 संक्रमण में हो रही वृद्धि के मद्देनजर जिला स्तरीय अधिकारी एवं चिकित्सक बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे. साथ ही उन्हें पारिवारिक कार्यक्रमों/समारोह आदि में प्रतिभाग करने हेतु कोई अवकाश स्वीकृति नहीं किया जाएगा.

Last Updated : Apr 20, 2021, 5:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.