ETV Bharat / state

बागेश्वर: फर्स्वाण के उपवास के बाद BJP की PC, धरने को बताया राजनीति - पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण

जिला पंचायत सदस्यों के धरने पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. पूर्व विधायक के उपवास के बाद भाजपा ने पीसी कर जिला पंचायत सदस्यों के धरने को राजनीति से प्रेरित बताया है.

Bageshwar Latest News
Bageshwar Latest News
author img

By

Published : Aug 25, 2021, 11:23 AM IST

बागेश्वर: जिला पंचायत सदस्यों के धरने पर भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट व जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने प्रेस वार्ता कर इसे राजनीति से प्रेरित बताया है. बता दें, सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे जिला पंचायत सदस्यों के समर्थन में कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने 24 घंटे का उपवास रखा था. अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल ने उन्हें जूस पिलाया और धरना समाप्त करवाया था.

इस दौरान फर्स्वाण ने कहा था कि वह लोकतंत्र की हत्या नहीं होने देंगे. अंतिम सांस तक लड़कर जिला पंचायत सदस्यों को न्याय दिलाएंगे. इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर फर्स्वाण और जिपं सदस्यों के आंदोलन को अपना समर्थन दिया.

बता दें, पूर्व विधायक फर्स्वाण सोमवार 11 बजे कलक्ट्रेट में 24 घंटे के उपवास पर बैठे. जिलेभर से कांग्रेस कार्यकर्ता उनके समर्थन में पहुंचे. उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में नारे लगाए. मंगलवार सुबह 11 बजे अपर जिलाधिकारी ने जूस पिलाकर उनका उपवास तुड़वाया. इसके बाद फर्स्वाण ने सभी के सहयोग के प्रति आभार जताया.

इस मौके पर फर्स्वाण ने कहा कि उन्होंने गांधी की विचारधारा पर चलकर अहिंसा का मार्ग अपनाया है. उन्होंने उपवास रखकर डबल इंजन की सरकार के साथ उनके नुमाइंदों को भी चेताया है. वह सजग प्रहरी के तहत काम कर रहे हैं.

पढ़ें- देहरादून में पांच घंटे तक आसमान से बरसी आफत, SDRF ने रातभर चलाया रेस्क्यू

उन्होंने कहा कि जनता के चुने गए गए सदस्यों की नहीं सुनने का मतलब है कपकोट विधानसभा क्षेत्र की आधी जनता की बात नहीं सुनना. 6 सदस्य कपकोट विधानसभा क्षेत्र के ही हैं. इस बात को अध्यक्ष भूल रही हैं. इसका खामियाजा भाजपा को 2022 के चुनाव में भुगतना पड़ेगा.

बता दें, जिला पंचायत में वित्तीय अनियमितता के विरोध में जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार के नेतृत्व में 9 सदस्य 56 दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. इन आंदोलन की शासन-प्रशासन की अनदेखी पर पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने कलेक्ट्रेट परिसर में 24 घंटे का उपवास रखा था. जिला पंचायत सदस्य विकास के बजट को समान वितरण करने, वित्तीय अनियमितताओं की जांच करने समेत 11 बिंदुओं पर लंबे समय से जांच की मांग कर रहे हैं.

बागेश्वर: जिला पंचायत सदस्यों के धरने पर भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट व जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने प्रेस वार्ता कर इसे राजनीति से प्रेरित बताया है. बता दें, सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे जिला पंचायत सदस्यों के समर्थन में कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने 24 घंटे का उपवास रखा था. अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल ने उन्हें जूस पिलाया और धरना समाप्त करवाया था.

इस दौरान फर्स्वाण ने कहा था कि वह लोकतंत्र की हत्या नहीं होने देंगे. अंतिम सांस तक लड़कर जिला पंचायत सदस्यों को न्याय दिलाएंगे. इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर फर्स्वाण और जिपं सदस्यों के आंदोलन को अपना समर्थन दिया.

बता दें, पूर्व विधायक फर्स्वाण सोमवार 11 बजे कलक्ट्रेट में 24 घंटे के उपवास पर बैठे. जिलेभर से कांग्रेस कार्यकर्ता उनके समर्थन में पहुंचे. उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में नारे लगाए. मंगलवार सुबह 11 बजे अपर जिलाधिकारी ने जूस पिलाकर उनका उपवास तुड़वाया. इसके बाद फर्स्वाण ने सभी के सहयोग के प्रति आभार जताया.

इस मौके पर फर्स्वाण ने कहा कि उन्होंने गांधी की विचारधारा पर चलकर अहिंसा का मार्ग अपनाया है. उन्होंने उपवास रखकर डबल इंजन की सरकार के साथ उनके नुमाइंदों को भी चेताया है. वह सजग प्रहरी के तहत काम कर रहे हैं.

पढ़ें- देहरादून में पांच घंटे तक आसमान से बरसी आफत, SDRF ने रातभर चलाया रेस्क्यू

उन्होंने कहा कि जनता के चुने गए गए सदस्यों की नहीं सुनने का मतलब है कपकोट विधानसभा क्षेत्र की आधी जनता की बात नहीं सुनना. 6 सदस्य कपकोट विधानसभा क्षेत्र के ही हैं. इस बात को अध्यक्ष भूल रही हैं. इसका खामियाजा भाजपा को 2022 के चुनाव में भुगतना पड़ेगा.

बता दें, जिला पंचायत में वित्तीय अनियमितता के विरोध में जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार के नेतृत्व में 9 सदस्य 56 दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. इन आंदोलन की शासन-प्रशासन की अनदेखी पर पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने कलेक्ट्रेट परिसर में 24 घंटे का उपवास रखा था. जिला पंचायत सदस्य विकास के बजट को समान वितरण करने, वित्तीय अनियमितताओं की जांच करने समेत 11 बिंदुओं पर लंबे समय से जांच की मांग कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.