बागेश्वर: कपकोट पुलिस ने नाबालिग किशोरी को भगाकर ले जाने और उसके साथ दुराचार करने के आरोपी को हल्द्वानी से गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया. उसे न्यायिक हिरासत में अल्मोड़ा जेल भेज दिया गया है.
बता दें पिछले साल तीन अगस्त को कपकोट थाने में क्षेत्र के एक व्यक्ति ने तहरीर दी थी. उसने नाबालिग भतीजी के घर से बिना बताए कहीं चले जाने और उससे संपर्क नहीं होने की बात बताई थी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 365 के तहत मामला दर्ज किया था. नाबालिग की खोजबीन के लिए थानाध्यक्ष ने पुलिस टीम का गठन किया था.
पढ़ें- अजय भट्ट की सास ने जताई खुशी, कहा- केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होना गर्व की बात
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस और टेक्निकल टीम को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. इसके बाद से पुलिस और टेक्निकल टीम लगातार नाबालिग को ढूंढने के लिए प्रयास कर रही थी. टेक्निकल टीम से मिली लीड के आधार पर पुलिस ने सात जुलाई को किशोरी को आरोपी चंदन सिंह गढ़िया (26) निवासी तोली के हल्द्वानी में चोरगलिया स्थित किराए के कमरे से ढूंढ लिया.
पढ़ें- Exclusive: केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट से खास बातचीत, जानें क्या कहा
पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि आरोपी उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था. आरोपी ने उसके साथ दुराचार किया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमे की धारा 363, 366 ए, 376(2)(ढ) और 5(ठ)/6 पॉक्सो अधिनियम की बढ़ोत्तरी की.