बागेश्वर: आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया के बागेश्वर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दिनेश मोहनिया के नेतृत्व में गरुड़ से बागेश्वर तक बाइक रैली निकाली. इसके बाद नुमाइशखेत मैदान में एक जनसभा आयोजित की गई. इस दौरान प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी जातिवाद और क्षेत्रवाद के मुद्दों से कोसों दूर रहती है. पार्टी, जनता के मुद्दों के साथ आगामी विधानसभा चुनावों में उतरेगी.
बागेश्वर पहुंचे आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. लोगों को विकास की झलक केवल आम आदमी पार्टी ही दिखा सकती है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लोगों में आम आदमी पार्टी के प्रति खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं, नुमाइखेत में हुई जनसभा में मोहनिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी जाति-धर्म और क्षेत्रवाद से हटकर जमीनी हकीकत के साथ जनता के मुद्दों को लेकर साल 2022 के चुनावी मैदान में उतरेगी.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड ने जीता सीरीज के आखिरी टेस्ट का टॉस, मेजबान टीम पहले करेगी गेंदबाज
उन्होंने कहा कि 20 साल तक सत्ता का सुख भोग रही कांग्रेस और भाजपा ने उत्तराखंड का विकास करने के नाम पर विनाश की ओर धकेला है. दोनों पार्टियों ने सिर्फ यहां की भोली-भाली जनता के साथ केवल छलावा किया है. ऐसे में उत्तराखंड की आवाम को आम आदमी पार्टी से उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं. प्रदेश के लोग अब सिर्फ प्रदेश का विकास देखना चाहते हैं और विकास सिर्फ आम आदमी पार्टी ही करके दिखा सकती है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में लोग हर रोज पार्टी से जुड़ रहे हैं.