बागेश्वर: सूबे की राजधानी देहरादून एवं मैदानी जिलों में रोजगार की तलाश में गए प्रवासी लॉकडाउन की वजह से पिछले डेढ़ महीने से फंसे हुए थे. वहीं इन लोगों को अब राज्य सरकार ने लॉकडाउन के तीसरे चरण में उनके घर पहुंचाने की कवायद शुरू कर दी है. आज इस क्रम में रोडवेज की 3 बसें 75 लोगों को लेकर बागेश्वर पहुंची.
देहरादून से रोडवेज की तीन बसें बागेश्वर पहुंची. सबसे पहले तीनों बसों को पालिका कर्मियों द्वारा सैनेटाइज किया गया. जिसके बाद जिले की अलग-अलग तहसीलों के रहने वाले युवकों को एक-एक कर थर्मल स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. वहीं इसके बाद इन प्रवासियों को नास्ता करवाकर, उन्हें अपने गंतव्य स्थानों पर पहुंचाने के लिए छोटी टैक्सी, गाड़ियों से रवाना किया गया.
ये भी पढ़े: रामनगर महाविद्यालय को बनाया गया जांच सेंटर, प्रवासियों का होगा स्वास्थ्य परीक्षण
इसके साथ ही सभी को होम क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए गए. एआरटीओ निखिल शर्मा ने बताया कि कुछ दिनों में अन्य राज्यों से भी जनपद के प्रवासियों के पहुंचने की उम्मीद है. जिसके लिए हमारे द्वारा सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.