बागेश्वर: मन में कुछ कर गुजरने की इच्छा और दृढ़ संकल्प हो तो रास्ते की हर चुनौतियां आसान हो जाती हैं. इस बात को 14 साल की कक्षा 7 की छात्रा कामाक्षी चौधरी ने सच साबित कर दिखाया है. इस छोटी उम्र में उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से न सिर्फ खुद के लिए रास्ता तैयार किया बल्कि फैशन जगत में जाने का सपना देखने वाली अन्य बालिकाओं को भी प्रेरित किया है.
बता दें कि बीते 30 मई को एक निजी चैनल की इंडियाज टेलैंट माॅडलिंग प्रतियोगिता में कामाक्षी ने मिस चार्मिंग का खिताब जीतकर बागेश्वर का नाम रोशन किया है. उनकी इस उपलब्धि पर नेहा डांस एकेडमी ने उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया है.
क्या है कामाक्षी की पसंद
कामाक्षी चौधरी को पढ़ाई के साथ नृत्य और अदाकारी में भी महारत हासिल है. माॅडलिंग उनका पैशन रहा है. फैशन के प्रति उनकी रुचि और ललक के चलते परिवार वालों ने भी उनका भरपूर साथ दिया. जिसके दम पर वह अब तक कई फैशन और माॅडलिंग प्रतियोगिताओं में भागीदारी कर चुकी हैं. कामाक्षी का कहना है कि आज वो जिस मुकाम पर पहुंची हैं उसके लिए वे अपने माता-पिता और अपने गुरू को धन्यवाद करती हैं.
कामाक्षी ने बताया कि माता-पिता का सहयोग और डांस एकेडमी की संचालिका नेहा बघरी मेहता ने उनके हुनर को तराशने में काफी मेहनत की है. कामाक्षी कहती हैं कि वह सफल हो कर समाज सेवा करना चाहती हैं.