सोमेश्वर: युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की जन समस्याओं का निस्तारण शीघ्र किए जाने की मुख्यमंत्री से मांग की है. साथ ही समस्याओं का निस्तारण न होने पर क्षेत्र की जनता को साथ लेकर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है. युवाओं का कहना है कि सोमेश्वर क्षेत्र में विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं.
युवा कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष दिनेश नेगी का कहना है कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के लिए महिला बेस चिकित्सालय की स्वीकृति की गई थी. जिसके लिए भूमि चयन भी हो चुका था लेकिन भाजपा की सरकार ने सत्ता में आने के बाद उक्त मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है.
इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताकुला और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोमेश्वर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में उच्चीकरण करने की स्वीकृति के साथ कांग्रेस सरकार ने दोनों अस्पतालों में सीएचसी भवन का निर्माण भी कर दिया था. लेकिन मौजूदा सरकार आज तक इस मामले में शासनादेश तक नहीं कर सकी है और क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं इस बदहाल होने के कारण ग्रामीणों को दूर-दूर शहरों में जाकर उपचार कराना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें-सौभाग्यवती योजना से नवजात शिशुओं और गर्भवती महिलाओं को पोषण देगी त्रिवेंद्र सरकार
युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश नेगी ने आरोप लगाया है कि क्षेत्र में सिंचाई नहरों की जर्जर हालत के चलते किसान की खेती चौपट होने के कगार पर है. सड़कों की बदहाली से आम जनता त्रस्त है शासन प्रशासन से कई बार क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं का निस्तारण करने की मांग को लेकर कांग्रेस जनों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा. लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि शीघ्र क्षेत्र की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो युवा कांग्रेस कार्यकर्ता क्षेत्रीय जनता को साथ लेकर जन आंदोलन खड़ा करने के लिए बाध्य होंगे.