अल्मोड़ा: अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर में योग कार्यक्रम आयोजित किया गया. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों व योग विभाग के छात्रों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. हालांकि, कोविड की वजह से इस बार इस आयोजन में लोग कम नजर आए.
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि शरीर को रोग मुक्त रखने के लिए योग करना जरूरी है. आधुनिक मेडिकल साइंस भी कोरोना या पोस्ट कोविड से बचाव के लिए योग व आयुर्वेद को महत्वपूर्ण मान रहा है.
पढ़ें- उत्तराखंड सरकार की बड़ी घोषणा, इमरजेंसी में आयुर्वेदिक डॉक्टर कर सकेंगे ऐलोपैथिक इलाज
बता दें, पूरी देश-दुनिया के साथ-साथ उत्तराखंड में योग दिवस मनाया गया. इस मौके पर सीएम तीरथ सिंह रावत से लेकर कैबिनेट मंत्रियों, विधायकों और बच्चों ने योग किया.