सोमेश्वर: क्षेत्र के पनेर गांव की मानसिक अवसादग्रस्त एक महिला ने डिप्रेशन की 15 से अधिक गोलियां एक साथ खा ली. जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. परिजन महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल अल्मोड़ा रेफर किया है.
ताकुला के पनेर गांव की एक महिला जो कि मानसिक अवसाद से पीड़ित है, आज सुबह डिप्रेशन की कई गोलियां खा ली. जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए, हालत देख डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. अस्पताल के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ताकुला ब्लॉक के ग्राम पंचायत पनेर गांव की एक महिला मानसिक डिप्रेशन से पीड़ित है. जो पनेर गांव में अपने मायके में रहती है. वहीं लंबे समय से बरेली में उसका मानसिक डिप्रेशन का इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह महिला ने डिप्रेशन की गोलियां खा ली. जिससे उसकी हालत बिगड़ने पर परिजन उसे राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताकुला लाए. जहां डॉ एनसी जोशी, डॉ शुभम राजपूत और डॉ श्रिया ने उसे होश में लाने का भरसक प्रयास किया. लेकिन दवा की अत्यधिक डोज लेने के कारण उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
पढ़ें: आखिर अंजलि ने किस बात से परेशान होकर लगाई फांसी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगा राज?
डॉ एनसी जोशी ने बताया कि नाजुक हालत को देखते हुए उसे 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल अल्मोड़ा को रेफर कर दिया गया है.