सोमेश्वर: ताकुला कस्बे के डोटियाल गांव में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. जहां एक महिला पेड़ से अखरोट तोड़ते समय हाईटेंशन बिजली के तारों की चपेट में आ गई. हादसे में महिला का एक हाथ और एक पैर बुरी तरह झुलस गया है. आनन-फानन में महिला के परिजन उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां महिला की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार अखरोट तोड़ने गई तीस वर्षीय महिला भगवती देवी पत्नी दरबान सिंह पेड़ से गुजर रही हाईटेंशन बिजली के तारों की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गई. घायल महिला का जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा में इलाज चल रहा है.
घटना के बाद ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर आरोप लगाते हुए बताया कि गांव में हाईटेंशन बिजली के तारों को पेड़ों के बीच से निकला गया है. जिसके चलते कई बार ग्रामीण करंट की चपेट में आ चुके हैं.
ये भी पढ़े: पुलिस के हत्थे लगी स्मैक की बड़ी खेप, देखकर उड़ जाएंगे होश
डॉ. एन सी जोशी ने बताया कि महिला का एक हाथ और एक पैर बुरी तरह झुलस गया है. महिला की गंभीर हालत को देखते प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा रेफर कर दिया गया है.