ETV Bharat / state

बदहाल स्वास्थ्य सेवा ने ली प्रसूता की जान, पति ने लगाए गंभीर आरोप - बदहाल स्वास्थ्य सुविधा जिला अस्पताल अल्मोड़ा

बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के चलते अल्मोड़ा में एक प्रसूता को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. वहीं महिला की मौत के बाद पति ने हॉस्पिटल के स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

woman-dies
महिला की मौत
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 1:05 PM IST

अल्मोड़ा: पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की कमी का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. ऐसा ही एक मामला अल्मोड़ा जनपद से सामने आया है. जिला अस्पताल में सामान्य प्रसव होने के डेढ़ घंटे बाद एक प्रसूता का ब्लड प्रेशर अचानक गिरने लगा. बताया जा रहा है कि महिला की तबीयत बिगड़ने पर वहां डॉक्टर और नर्स कोई भी मौजूद नहीं था. जिसके बाद महिला को हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल के लिए रेफर किया गया, जहां बीते देर रात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें: बीजेपी प्रदेश सह प्रभारी ने महिला मोर्चा पदाधिकारियों से की मुलाकात

मिली जानकारी के मुताबिक खगमरा कोट निवासी राजेंद्र सतवाल की पत्नी माधवी को प्रसव पीड़ा होने पर जिला अस्पताल अल्मोड़ा में भर्ती कराया गया था. शनिवार साढ़े छह बजे महिला का सामान्य प्रसव हुआ, महिला ने बेटी को जन्म दिया. जिसका वजन दो किलो आठ सौ ग्राम था, जिसके बाद नवजात को ऑक्सीजन में रखा गया. देर रात माधवी का ब्लड प्रेशर अचानक गिरने लगा.

मृतका के पति ने आरोप है कि तबीयत बिगड़ने के वक्त महिला के पास डॉक्टर और नर्स कोई भी मौजूद नहीं था. जब तक डॉक्टर पहुंचे तब तक महिला की पल्स रेट और हार्ट रेट नहीं थी. जिसके बाद डॉक्टरों ने महिला को आनन-फानन में हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. बीते देर रात जब महिला को सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

अल्मोड़ा: पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की कमी का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. ऐसा ही एक मामला अल्मोड़ा जनपद से सामने आया है. जिला अस्पताल में सामान्य प्रसव होने के डेढ़ घंटे बाद एक प्रसूता का ब्लड प्रेशर अचानक गिरने लगा. बताया जा रहा है कि महिला की तबीयत बिगड़ने पर वहां डॉक्टर और नर्स कोई भी मौजूद नहीं था. जिसके बाद महिला को हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल के लिए रेफर किया गया, जहां बीते देर रात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें: बीजेपी प्रदेश सह प्रभारी ने महिला मोर्चा पदाधिकारियों से की मुलाकात

मिली जानकारी के मुताबिक खगमरा कोट निवासी राजेंद्र सतवाल की पत्नी माधवी को प्रसव पीड़ा होने पर जिला अस्पताल अल्मोड़ा में भर्ती कराया गया था. शनिवार साढ़े छह बजे महिला का सामान्य प्रसव हुआ, महिला ने बेटी को जन्म दिया. जिसका वजन दो किलो आठ सौ ग्राम था, जिसके बाद नवजात को ऑक्सीजन में रखा गया. देर रात माधवी का ब्लड प्रेशर अचानक गिरने लगा.

मृतका के पति ने आरोप है कि तबीयत बिगड़ने के वक्त महिला के पास डॉक्टर और नर्स कोई भी मौजूद नहीं था. जब तक डॉक्टर पहुंचे तब तक महिला की पल्स रेट और हार्ट रेट नहीं थी. जिसके बाद डॉक्टरों ने महिला को आनन-फानन में हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. बीते देर रात जब महिला को सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.