अल्मोड़ा: पंचायत एक्ट में संशोधन के खिलाफ स्थानीय नेताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मोहन सिंह मेहरा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने चौघानपाटा में एकत्र होकर प्रदर्शन किया. स्थानीय नेताओं ने राज्य सरकार का पुतला भी फूंका.
ग्रामीण नेताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पंचायती एक्ट वापस लेने की मांग की. प्रदर्शन में ग्रामीण नेताओं ने एक्ट को जनविरोधी करार दिया. ग्रामीण जनप्रतिनिधियों का कहना है कि सरकार ने अपने लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए ये काला कानून बनाया है.
यह भी पढ़ें-हार्ट केयर सेंटर के अनुबंध को लेकर विपक्ष का सरकार पर हमला, आंदोलन की दी चेतावनी
पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष मोहन सिंह मेहरा ने कहा कि सरकार ने जानबूझकर इस कानून को बनाया है ताकि वह इसकी आड़ में अपने लोगों को पंचायत के विभिन्न पदों पर बैठा सके. उन्होंने कहा कि हमारा इसके खिलाफ लगातार विरोध जारी रहेगा. जब तक सरकार इस काले कानून को वापस नहीं ले लेती, हम विरोध जारी रखेंगे.