सोमेश्वर: बूंगा गांव में पिछले 2 महीने से पेयजल की समस्या से ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का समना करना पड़ रहा है. वहीं, ग्रामीणों द्वारा संबंधित विभाग को शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई न होने से भारी आक्रोश है. वहीं ग्रामीणों ने जल्द समस्या का निस्तारण न होने पर विभाग को उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
बता दें कि ओलागूंठ-तोलागूंठ पेयजल योजना के बाधित होने से बूंगा गांव में पिछले दो माह से पानी की आपूर्ति ठप है. ग्राम प्रधान रमेश भाकुनी का आरोप है कि विभागीय अधिकारियों व फील्ड कर्मचारियों से शिकायत करने के बाद भी योजना को दुरुस्त नहीं किया जा रहा है. जिससे ग्रामीणों को मीलों का सफर तय कर पानी ढोना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें-खतरे में एशिया का वाटर हाउस, क्या खत्म हो जाएगा गंगा सहित इन नदियों का अस्तित्व?
वहीं, ग्राम प्रधान रमेश भाकुनी और ग्रामीणों ने बताया कि गांव के लिए स्वीकृत जल मिशन के कार्य को शीघ्र शुरू किया जाए. पेयजल योजना के मूल स्रोत से ही योजना को बनाया जाए. लेकिन विभाग के कर्मचारी खामोश हैं और मूल स्रोत में पानी कम होने का बहाना बना रहे हैं.
वहीं, ग्रामीणों ने जल संस्थान को चेतावनी देते हुए कहा है कि शीघ्र पेयजल योजना को दुरुस्त नहीं किया गया तो वे धरना-प्रदर्शन करने को विवश होंगे.