सोमेश्वर: ताकुला ब्लॉक के ग्राम प्रधान संगठन की एक आम बैठक बसोली पंचायत घर में आयोजित की गई. इसमें प्रधानों ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की. इस दौरान बैठक में विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने मनरेगा के तहत हो रहे कार्यों में कनिष्ठ अभियंता द्वारा मापन नहीं किये जाने, समय से कार्यों का आगणन नहीं करने पर रोष जताया. वहीं प्रशासन पर ताकुला-बसोली क्षेत्र के 26 ग्राम पंचायतों की उपेक्षा करने का आरोप भी लगाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है.
संगठन के अध्यक्ष वीरेंद्र बिष्ट ने कहा कि राजकीय ग्रामीण पॉलीटेक्निक ताकुला बंदी की कगार पर है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन को बने 10 वर्ष बीत चुके हैं. इसके बाद भी इसका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में उच्चीकरण नहीं किया है. बसोली-नाई-ढौल मोटर मार्ग में पुल का निर्माण वर्षों बाद भी नहीं किया जा सका है. इसके चलते विभिन्न ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों को बरसात के समय भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
पढ़ें- गैंगस्टर की पत्नी ऋचा दुबे बोली- मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा
अध्यक्ष वीरेंद्र बिष्ट ने कहा कि उक्त समस्याओं का जल्द समाधान नहीं किया गया तो प्रधान संगठन ब्लॉक मुख्यालय में तालाबंदी और व्यापक आंदोलन खड़ा करने को बाध्य होगा. यहां बैठक में संगठन के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष भगवत सिंह कार्की, कोषाध्यक्ष दीप नारायण भाकुनी समेत विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधान मौजद रहे.