अल्मोड़ा: प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं. विधानसभा चुनावों को देखते हुए नये-नये क्षेत्रीय राजनैतिक दल सामने आने लगे हैं. इसी कड़ी में नए अस्तिव में आए उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी का कहना है कि क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर वह राज्य के सभी विधानसभा सीटों में चुनाव लड़ेगी. जिसको लेकर पार्टी तैयारियों में जुटी हुई है.
पढ़ें: PM के वैक्सीनेशन से लोगों में संदेश, टीकाकरण के लिए पहुंचे अधिकारी-कर्मचारी
उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी के संयोजक विजय सिंह अधिकारी ने बताया कि वह राज्य के लोगों के सामने एक राजनीतिक विकल्प देने जा रहे है, जो समग्र उत्तराखंड को एक विकसित राज्य बनाने के संकल्प के साथ काम करेंगे. उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी राज्य के क्षेत्रीय मुद्दों के साथ सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि 20 सालों में राज्य में दो राष्ट्रीय दलों ने शासन किया. प्रदेश की स्थिति आज इन सरकारों के कार्यकाल में बदहाल हुई है.
राज्य में उपनल कर्मियों के साथ जो दुर्व्यवहार और सौतेलापन सरकार ने किया है, वह बहुत ही निंदनीय है. वहीं, लोक कलाकारों के सामने भी रोजी-रोटी का संकट गहराता जा रहा है. राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में शिक्षा,स्वास्थ्य की स्थिती बदहाल है. जिस कारण लगातार पलायन बढ़ता जा रहा है. उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी इन तमाम मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ेगी.