देहरादन/अल्मोड़ा: उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान मिशन हौसला ने पूरे देश में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. उत्तराखंड पुलिस के इस अवतार की प्रशंसा आम लोगों से लेकर बॉलीवुड तक कर चुका है.
इसी क्रम में अल्मोड़ा पुलिस की एक तस्वीर सामने आई है, जिसने आम लोगों के दिलों में पहले से बसी पुलिस की छवि को बदलकर रख दिया है. कोरोनाकाल में लोगों के लिए जीवन वैसे भी पहले से कई चुनौती भरा है.
खासतौर से सुदूर ग्रामीण इलाकों में स्थिति और भी भयावह है. ऐसे में उत्तराखंड पुलिस एक उम्मीद बन कर सामने आई है. अल्मोड़ा की थाना भतरौजखान पुलिस क्षेत्र के गोद लिए गांवों में अकेले जीवनयापन कर रहे बुजुर्गों की मदद के लिए सामने आई है. वहीं अल्मोड़ा में पुलिस ने बुजुर्ग की टपकती छत पर तिरपाल ओढ़ाकर सहयोग किया.
पढ़ें: अल्मोड़ा-सेराघाट-बेरीनाग मार्ग 14 घंटे से बंद, खोलने में PWD नाकाम
पुलिस ऐसे लोगों की घरों की टपकती छतों को ठीक करने में लगी है. पुलिस ने घर जाकर उनकी छतों को ठीक किया. पुलिस की इस छोटी सी कोशिश ने इन बुजुर्गों के चेहरों पर जो खुशी लाई है उसकी तुलना किसी से भी नहीं की जा सकता है.