अल्मोड़ा: महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उत्तराखंड किसान सभा के जिला पदाधिकारियों ने पहले गांधी पार्क में उन्हें श्रद्धांजलि दी है. इसके बाद किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए उन्होंने गांधी जी की मूर्ति के नीचे ही उपवास किया.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द किसानों की मांगों को पूरा करे और तीनों कानूनों को रद्द करे. किसानों का आंदोलन सरकारी दमन के आगे नहीं झुकेगा. आंदोलन जारी है और जारी रहेगा.
पढ़ें- सपा ने मोदी सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, किसानों के धरने को दिया समर्थन
उत्तराखंड किसान सभा के जिला संयोजक दिनेश पांडे ने कहा कि किसान अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत हैं, लेकिन सरकार उन पर ध्यान ही नहीं दे रही है. सरकार उन्हें बदनाम करने में लगी हुई है. सरकार जल्द ही किसानों की मांगों को पूरा करे. जब तक वह किसानों की मांगों को नहीं मानती उनका आंदोलन जारी रहेगा.