अल्मोड़ा: उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबन्धन देहरादून के तत्वाधान में डिसीजन सपोर्ट सिस्टम के सम्बन्ध में अल्मोड़ा कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमे बताया गया कि उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा डिसीजन सपोर्ट सिस्टम विकसित किया गया है. यह साफ्टवेयर एआईटी थाईलैंड की तर्ज पर विकसित किया गया है. जिसे उत्तराखण्ड में जल्द ही उपयोग में लाया जायेगा.
इस बारे में आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के तकनीकी प्रबन्धक भूपेन्द्र भैसोड़ा ने कहा कि आपदा के दौरान रेखीय विभागों के आपसी समन्वय हेतु उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा डिसीजन सपोर्ट सिस्टम विकसित किया गया है. इस साफ्टवेयर के माध्यम से आपदा के दौरान सम्बन्धित विभागों को त्वरित कार्रवाई करने में सहायता मिलेगी. उन्होंने बताया कि इस साफ्टवेयर में तहसील स्तर में घटित होने वाली आपदा की सूचना दैनिक आधार पर अपलोड की जायेगी. जिसे समय-समय पर अपडेट किया जायेगा.
ये भी पढ़े: छात्रा को मोबाइल पर परेशान करना युवक को पड़ा भारी, अब पुलिस कर रही तलाश
इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को डिसीजन सपोर्ट सिस्टम के सम्बन्ध में अनेक जानकारियां दी. इस दौरान सिस्टम एनालिस्ट अमित शर्मा ने भी अनेक महत्वपूर्ण जानकारी दी.