ETV Bharat / state

कांग्रेस के सत्याग्रह में बोले नेता- बीजेपी ने की लोकतंत्र की हत्या, प्रदेश के मुख्यमंत्री अनुभवहीन - अल्मोड़ा कांग्रेस समाचार

उत्तराखंड कांग्रेस इन दिनों राहुल गांधी के मुद्दे को लेकर सत्याग्रह आंदोलन चला रही है. अल्मोड़ा में भी कांग्रेस ने सत्याग्रह आंदोलन किया. इस आंदोलन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप टम्टा और गोविंद सिंह कुंजवाल ने केंद्र और राज्य सरकार पर तीखे तेवर दिखाए.

almora congress news
अल्मोड़ा कांग्रेस समाचार
author img

By

Published : Apr 8, 2023, 8:46 AM IST

अल्मोड़ा: लमगड़ा विकास खंड में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रव्यापी सत्याग्रह आन्दोलन में केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ नारे लगाए गए. केंद्र सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया गया और प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी को अनुभवहीन मुख्यमंत्री बताया गया.

कांग्रेस का सत्याग्रह: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लमगड़ा की ओर से लमगड़ा बाजार में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल करने की मांग की गई. कार्यक्रम में पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि वर्तमान में देश बहुत बड़े राजनैतिक संक्रमण से गुजर रहा है. लोकतंत्र की आस्था में जिस देश को लम्बे संघर्ष एवं बलिदान से आजादी मिली थी, आज उन्हीं सिद्धांतों को नष्ट करने का कार्य केन्द्र की सरकार कर रही है.

टम्टा ने कहा देश में है आपातकाल: संविधान के मूल उद्देश्य के साथ आम व्यक्ति की अभिव्यक्ति पर चोट पहुँचाने का कृत्य हो रहा है. कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा देश की वर्तमान हालात का रिपोर्ट कार्ड था, जिससे केन्द्र की सरकार घबरा गयी है. देश के संवैधानिक अधिकारों पर चोट पहुंचायी जायेगी तो कांग्रेस पार्टी उसका डटकर मुकाबला करेगी. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल ने कहा कि केन्द्र की सरकार ने देश में पिछले नौ सालों से अघोषित आपाताकाल लगाया हुआ है.

देश के प्रधानमंत्री अपने मन की बात का शतक लगा चुके हैं. लेकिन जनता के मन की पीड़ा नहीं सुन रहे हैं. कहा कि मोदी सरकार पूंजीपतियों की सरकार बन चुकी है. राहुल गांधी की आवाज को कमजोर करने के लिए केंद्र सरकार ने लोकतंत्र का गला घोंटकर उनकी सदस्यता को रद्द किया है. उन्होंने लोगों से देश को बचाने के लिए नये भारत एवं बीजेपी मुक्त भारत का संकल्प लेने का आह्वान किया.

कुंजवाल ने सीएम धामी को बताया अनुभवहीन: कुंजवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रदेश के इतिहास में सबसे अनुभवहीन मुख्यमंत्री बताया. उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष के कार्यकाल में एक दर्जन से ज्यादा परीक्षा पेपरों का लीक होना, उत्तराखंड में शराब सस्ती करना, शिक्षा महंगी करना उनकी सबसे बड़ी नाकामी है. नौकरियां नहीं मिलने से बेरोजगार पलायन कर रहे हैं लेकिन सरकार सुस्त बनी हुई है. कहा कि देश एवं प्रदेश का विकास केवल कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है. इसलिए इस सत्याग्रह आन्दोलन को अलख जगाने के लिए कमर कसनी होगी. कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज ने कार्यकर्ताओं से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हाथों को मजबूत बनाकर केंद्र सरकार को आगामी लोकसभा चुनाव में उखाड़ फेंकने का संकल्प लेने को कहा. इस दौरान सत्याग्रह आन्दोलन की अध्यक्षता कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मनोज रावत एवं संचालन पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष दीवान सतवाल ने किया.
ये भी पढ़ें: 'जिसे राजनीति का क.. ख.. ग.. नहीं आता वो बने हैं प्रभारी', प्रीतम सिंह ने देवेंद्र यादव पर फिर साधा निशाना

ये कांग्रेसी रहे मौजूद: कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय, जिला प्रवक्ता निर्मल रावत, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष दीवान सतवाल, पीसीसी सदस्य गोपाल सिंह चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष मनोज रावत, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष पूरन बिष्ट, दीवान सिंह भैसोड़ा, किशन लाल, महिपाल प्रसाद, चन्दन बिष्ट, बिशन बिष्ट, शिवराम आर्या, रमेश बिष्ट, राजेन्द्र बेलवाल, त्रिलोक सिंह, धन सिंह , पान सिंह बोरा, पूरन पांडे, हेम आर्या, रमेश बिष्ट, पान सिंह बर्गली, मोहन कुंजवाल मौजूद रहे.

अल्मोड़ा: लमगड़ा विकास खंड में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रव्यापी सत्याग्रह आन्दोलन में केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ नारे लगाए गए. केंद्र सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया गया और प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी को अनुभवहीन मुख्यमंत्री बताया गया.

कांग्रेस का सत्याग्रह: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लमगड़ा की ओर से लमगड़ा बाजार में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल करने की मांग की गई. कार्यक्रम में पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि वर्तमान में देश बहुत बड़े राजनैतिक संक्रमण से गुजर रहा है. लोकतंत्र की आस्था में जिस देश को लम्बे संघर्ष एवं बलिदान से आजादी मिली थी, आज उन्हीं सिद्धांतों को नष्ट करने का कार्य केन्द्र की सरकार कर रही है.

टम्टा ने कहा देश में है आपातकाल: संविधान के मूल उद्देश्य के साथ आम व्यक्ति की अभिव्यक्ति पर चोट पहुँचाने का कृत्य हो रहा है. कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा देश की वर्तमान हालात का रिपोर्ट कार्ड था, जिससे केन्द्र की सरकार घबरा गयी है. देश के संवैधानिक अधिकारों पर चोट पहुंचायी जायेगी तो कांग्रेस पार्टी उसका डटकर मुकाबला करेगी. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल ने कहा कि केन्द्र की सरकार ने देश में पिछले नौ सालों से अघोषित आपाताकाल लगाया हुआ है.

देश के प्रधानमंत्री अपने मन की बात का शतक लगा चुके हैं. लेकिन जनता के मन की पीड़ा नहीं सुन रहे हैं. कहा कि मोदी सरकार पूंजीपतियों की सरकार बन चुकी है. राहुल गांधी की आवाज को कमजोर करने के लिए केंद्र सरकार ने लोकतंत्र का गला घोंटकर उनकी सदस्यता को रद्द किया है. उन्होंने लोगों से देश को बचाने के लिए नये भारत एवं बीजेपी मुक्त भारत का संकल्प लेने का आह्वान किया.

कुंजवाल ने सीएम धामी को बताया अनुभवहीन: कुंजवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रदेश के इतिहास में सबसे अनुभवहीन मुख्यमंत्री बताया. उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष के कार्यकाल में एक दर्जन से ज्यादा परीक्षा पेपरों का लीक होना, उत्तराखंड में शराब सस्ती करना, शिक्षा महंगी करना उनकी सबसे बड़ी नाकामी है. नौकरियां नहीं मिलने से बेरोजगार पलायन कर रहे हैं लेकिन सरकार सुस्त बनी हुई है. कहा कि देश एवं प्रदेश का विकास केवल कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है. इसलिए इस सत्याग्रह आन्दोलन को अलख जगाने के लिए कमर कसनी होगी. कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज ने कार्यकर्ताओं से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हाथों को मजबूत बनाकर केंद्र सरकार को आगामी लोकसभा चुनाव में उखाड़ फेंकने का संकल्प लेने को कहा. इस दौरान सत्याग्रह आन्दोलन की अध्यक्षता कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मनोज रावत एवं संचालन पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष दीवान सतवाल ने किया.
ये भी पढ़ें: 'जिसे राजनीति का क.. ख.. ग.. नहीं आता वो बने हैं प्रभारी', प्रीतम सिंह ने देवेंद्र यादव पर फिर साधा निशाना

ये कांग्रेसी रहे मौजूद: कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय, जिला प्रवक्ता निर्मल रावत, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष दीवान सतवाल, पीसीसी सदस्य गोपाल सिंह चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष मनोज रावत, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष पूरन बिष्ट, दीवान सिंह भैसोड़ा, किशन लाल, महिपाल प्रसाद, चन्दन बिष्ट, बिशन बिष्ट, शिवराम आर्या, रमेश बिष्ट, राजेन्द्र बेलवाल, त्रिलोक सिंह, धन सिंह , पान सिंह बोरा, पूरन पांडे, हेम आर्या, रमेश बिष्ट, पान सिंह बर्गली, मोहन कुंजवाल मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.