रानीखेत: प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया. इस दौरान पदाधिकारियों ने व्यापारियों की समस्याएं सुनी. साथ ही व्यापार मंडल इकाइयों को मजबूत करने पर जोर दिया.
दरअसल, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष किशन गुरुरानी ने रानीखेत, ताड़ीखेत, भतरोजखान और भिकियासैंण का भ्रमण कर व्यापारियों के साथ चर्चा की. बैठक के दौरान व्यापारियों का बीमा कराने, आसान किश्तों पर लोन उपलब्ध कराने और जिला पंचायत के टैक्स पर विचार विमर्श किया गया. व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने व्यापारियों की समस्याओं को प्रदेश स्तर पर आवाज उठाने का आश्वासन दिया.
पढ़ें: पिथौरागढ़: वैली ब्रिज टूटने की होगी जांच, ठेकेदार के खिलाफ दर्ज हुई FIR
इसके अलावा रानीखेत नगर एवं ताड़ीखेत सहित अन्य जगहों पर चुनाव कराने पर चर्चा की गई. नयी कार्यकारिणी गठन के लिए सदस्यता अभियान चलाये जाने पर भी चर्चा की गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि कोरोना महामारी के प्रभाव कम होने के बाद व्यापार मंडल के चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. वहीं, पदाधिकारियों ने व्यापारियों को उनकी समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिया.