ETV Bharat / state

सोमेश्वर के स्यूनाराकोट के जंगल में पेड़ से लटका मिला व्यापारी का शव, गृह क्लेश में आत्महत्या की आशंका - almora suicide

अल्मोड़ा जिले में सोमेश्वर के जंगल में एक व्यापारी का शव मिला है. ऐसी आशंका है कि व्यापारी ने गृह क्लेश में आत्महत्या की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
अल्मोड़ा आत्महत्या
author img

By

Published : Jun 8, 2023, 2:19 PM IST

अल्मोड़ा: जिले की सोमेश्वर तहसील के स्यूनाराकोट के जंगल में पेड़ पर लटका एक व्यापारी का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मार्ग से जा रहे लोगों ने इसकी सूचना ग्रामीणों और पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामला आत्महत्या का है या हत्या का पुलिस इसकी जांच में जुट गई है.

जंगल में मिला व्यापारी का शव: सोमेश्वर तहसील के स्यूनाराकोट के जंगल में शव पेड़ से लटका मिलने के कारण गांव में हड़कंप मच गया. सूचना फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई. इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव की शिनाख्त स्यूनाराकोट निवासी दरबान सिंह पुत्र अमर सिंह उम्र 62 वर्ष के रूप में की है. दरबान सिंह का शव उसके घर से पांच सौ मीटर की दूरी पर जंगल में पेड़ से लटका हुआ मिला.

पेड़ से लटका मिला शव: जानकारी के अनुसार दरबान सिंह गांव में ही एक जरनल स्टोर चलाता था. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार घरेलू कलह के कारण आत्महत्या करना बताया जा रहा है. सोमेश्वर थानाध्यक्ष विजय नेगी ने बताया कि ग्रामीणों ने पेड़ से एक शव लटके होने की सूचना दी. जिसके बाद वह पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे.
ये भी पढ़ें: फंदे से लटका मिला शराब की दुकान के ड्राइवर का शव, जांच में जुटी रुड़की पुलिस

घरेलू कलह में आत्महत्या की आशंका: शव को उतारकर उसकी शिनाख्त की गई. उन्होंने बताया कि दरबान सिंह के परिजनों व ग्रामीणों से भी जानकारी जुटाई जा रही है. प्रथम दृष्टया यह घरेलू कलह के कारण आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. लेकिन पुलिस अन्य एंगल से भी मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.