ETV Bharat / state

रानीखेत में एटीएम तोड़ने का प्रयास, नैनीताल बैंक और डाकघर खंगाल चुके हैं चोर

रानीखेत में चोरों ने पुलिस की नाक में दम कर दिया है. आज चोरों ने एचडीएफसी बैंक के एटीएम मशीन तोड़ने का प्रयास किया गया है. हालांकि, चोर एटीएम को नहीं तोड़ पाए. इससे पहले भी चोर नैनीताल बैंक में चोरी का प्रयास कर चुके हैं. साथ ही डाकघर भी खंगाल चुके हैं. ऐसे में लगातार होती चोरी की घटना को लेकर लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश है.

HDFC ATM Theft
रानीखेत में एटीएम तोड़ने का प्रयास
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 10:49 PM IST

रानीखेत में एटीएम तोड़ने का प्रयास.

रानीखेतः अल्मोड़ा के रानीखेत में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. नैनीताल बैंक और सदर बाजार डाकघर के ताले तोड़ने के बाद अब चोरों ने एचडीएफसी बैंक के एटीएम मशीन तोड़ने की कोशिश की, लेकिन चोर एटीएम मशीन तोड़ने की नाकाम रहे. उधर, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी पर सवाल उठाए हैं.

बता दें कि पिछले महीने 22 मार्च को स्थानीय नैनीताल बैंक की शाखा में चोरों ने गैस कटर‌ से आठ ताले काटकर‌ चोरी का प्रयास किया था. हालांकि, चोर मुख्य तिजोरी को काटने में नाकाम रहे. कुछ दिन पहले चोरों ने सदर बाजार स्थित डाकघर के पिछले दरवाजे के ताला तोड़कर भीतर घुस गए और कैश खंगालने के प्रयास में दस्तावेज अस्त व्यस्त कर दिए. डाकघर में कैश मौजूद न होने से चोर खाली हाथ रहे.
ये भी पढे़ंः देहरादून में रेस्टोरेंट को बना डाले 'मयखाने', शराब का घूंट पिलाने पर 6 संचालक गिरफ्तार

मंगलवार यानी आज भी चोर एचडीएफसी बैंक के एटीएम का शटर तोड़कर अंदर दाखिल हो गए. चोरों ने एटीएम मशीन तोड़ने का पूरा प्रयास किया, लेकिन तोड़ नहीं पाए. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसएसआई सुनील बिष्ट ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. फिलहाल, पुलिस घटना की तहकीकात में जुटी है.

इधर, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने और सिलसिलेवार हो रही चोरियों का खुलासा करने की मांग की है. इस संबंध में व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने प्रशासन को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द घटनाओं के पर्दाफाश करने की मांग की है. व्यापारियों का कहना है यदि चोरों को समय रहते नहीं पकड़ा गया तो वो उग्र आंदोलन करेंगे.

रानीखेत में एटीएम तोड़ने का प्रयास.

रानीखेतः अल्मोड़ा के रानीखेत में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. नैनीताल बैंक और सदर बाजार डाकघर के ताले तोड़ने के बाद अब चोरों ने एचडीएफसी बैंक के एटीएम मशीन तोड़ने की कोशिश की, लेकिन चोर एटीएम मशीन तोड़ने की नाकाम रहे. उधर, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी पर सवाल उठाए हैं.

बता दें कि पिछले महीने 22 मार्च को स्थानीय नैनीताल बैंक की शाखा में चोरों ने गैस कटर‌ से आठ ताले काटकर‌ चोरी का प्रयास किया था. हालांकि, चोर मुख्य तिजोरी को काटने में नाकाम रहे. कुछ दिन पहले चोरों ने सदर बाजार स्थित डाकघर के पिछले दरवाजे के ताला तोड़कर भीतर घुस गए और कैश खंगालने के प्रयास में दस्तावेज अस्त व्यस्त कर दिए. डाकघर में कैश मौजूद न होने से चोर खाली हाथ रहे.
ये भी पढे़ंः देहरादून में रेस्टोरेंट को बना डाले 'मयखाने', शराब का घूंट पिलाने पर 6 संचालक गिरफ्तार

मंगलवार यानी आज भी चोर एचडीएफसी बैंक के एटीएम का शटर तोड़कर अंदर दाखिल हो गए. चोरों ने एटीएम मशीन तोड़ने का पूरा प्रयास किया, लेकिन तोड़ नहीं पाए. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसएसआई सुनील बिष्ट ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. फिलहाल, पुलिस घटना की तहकीकात में जुटी है.

इधर, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने और सिलसिलेवार हो रही चोरियों का खुलासा करने की मांग की है. इस संबंध में व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने प्रशासन को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द घटनाओं के पर्दाफाश करने की मांग की है. व्यापारियों का कहना है यदि चोरों को समय रहते नहीं पकड़ा गया तो वो उग्र आंदोलन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.