ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर नारेबाजी, परिसर में की तालाबंदी

author img

By

Published : Oct 12, 2021, 3:45 PM IST

एसएसजे परिसर के छात्र नेताओं ने छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर कॉलेज परिसर में तालाबंदी की और परिसर में प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्र नेताओं का कहना है कि उनकी मांगों की अनदेखी की जा रही है.

almora student union election
almora student union election

अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर नाराज छात्रों ने आज कॉलेज परिसर में तालाबंदी की. छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर छात्र हितों की अनदेखी का आरोप लगाया है. छात्रों ने कहा कि अगर परिसर प्रशासन द्वारा छात्रों की मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो वह आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे. इस दौरान छात्रों ने परिसर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

बता दें, एसएसजे परिसर के छात्र नेता छात्र संघ चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं. छात्र नेताओं का कहना है कि मामले को लेकर बीते दिनों उनकी ओर से उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत व कुलपति प्रो. एनएस भंडारी को ज्ञापन सौंपा गया था. कई दिन बीत जाने के बाद भी उनकी मांगों की अनदेखी की जा रही है. जिससे नाराज छात्र नेताओं ने आज एसएसजे विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन व परिसर के सभी कार्यालयों में तालाबंदी की. इस दौरान सभी छात्र संगठनों के छात्र नेता मौजूद रहे.

छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर तालाबंदी.

पढ़ें- धामी सरकार का 'Power Play', जानें 100 दिनों में कैसी रही परफॉर्मेंस

छात्र नेताओं का आरोप है कि परिसर प्रशासन मामला सरकार स्तर का होने का हवाला देकर छात्रों को बरगलाने का काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि मामले में कार्रवाई नहीं होने तक अनिश्चकालीन तालाबंदी रहेगी. अगर सरकार व प्रशासन उनकी नहीं सुनता तो सभी छात्र-छात्राओं को साथ लेकर आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे.

अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर नाराज छात्रों ने आज कॉलेज परिसर में तालाबंदी की. छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर छात्र हितों की अनदेखी का आरोप लगाया है. छात्रों ने कहा कि अगर परिसर प्रशासन द्वारा छात्रों की मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो वह आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे. इस दौरान छात्रों ने परिसर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

बता दें, एसएसजे परिसर के छात्र नेता छात्र संघ चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं. छात्र नेताओं का कहना है कि मामले को लेकर बीते दिनों उनकी ओर से उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत व कुलपति प्रो. एनएस भंडारी को ज्ञापन सौंपा गया था. कई दिन बीत जाने के बाद भी उनकी मांगों की अनदेखी की जा रही है. जिससे नाराज छात्र नेताओं ने आज एसएसजे विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन व परिसर के सभी कार्यालयों में तालाबंदी की. इस दौरान सभी छात्र संगठनों के छात्र नेता मौजूद रहे.

छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर तालाबंदी.

पढ़ें- धामी सरकार का 'Power Play', जानें 100 दिनों में कैसी रही परफॉर्मेंस

छात्र नेताओं का आरोप है कि परिसर प्रशासन मामला सरकार स्तर का होने का हवाला देकर छात्रों को बरगलाने का काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि मामले में कार्रवाई नहीं होने तक अनिश्चकालीन तालाबंदी रहेगी. अगर सरकार व प्रशासन उनकी नहीं सुनता तो सभी छात्र-छात्राओं को साथ लेकर आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.