अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना परिसर में बीते साल हुई गणित विषय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा धांधली में लिप्त लोगों पर कार्रवाई नहीं होने पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने विरोध किया है. नाराज कार्यकर्ताओं ने विवि प्रशासन का पुतला फूंक कॉलेज को बंद करा दिया. साथ ही विवि और परिसर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मांगों को लेकर परिसर निदेशक कार्यालय के बाहर आमरण अनशन शुरू कर दिया है.
बता दें कि, एनएसयूआई कार्यकर्ता बीते दिन एसएसजे परिसर में एकत्र हुए, जहां उन्होंने बीते साल नवंबर माह में गणित विषय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा में धांधली में लिप्त लोगों पर कार्रवाई की मांग को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला फूंका. नाराज कार्यकर्ताओं ने मांगों को लेकर परिसर निदेशक कार्यालय समेत अन्य जगहों पर ताले जड़ दिये.
पढ़ें: विकासनगर में खुदाई के दौरान मिली ब्राह्मी लिपि में लिखी ईंट, जांच में जुटा पुरातत्व विभाग
कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि कई माह बीत जाने के बाद भी पीएचडी गणित विषय प्रवेश परीक्षा में लिप्त लोगों के खिलाफ विवि प्रशासन ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में कई बार ज्ञापन भी सौंपा गया. जिसकों लेकर कार्यकर्ताओं ने बीच परिसर में ही क्रमिक अनशन शुरू कर दिया. हालांकि इस बीच छात्र नेताओं के दो गुटों में कॉलेज खोलने को लेकर तीखी नोकझोंक भी हुई.