सोमेश्वर: अमृतपुर गांव में एक युवक ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. घटनास्थल से पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है. बताया जा रहा है कि मृतक बीकॉम का छात्र था.
बता दें कि, ग्राम पंचायत जीतब के अमृतपुर गांव में एक युवक (19) ने पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली. मिली जानकारी के अनुसार अमृतपुर निवासी मयूर उपाध्याय पुत्र मनीष उपाध्याय बीती दिन 3 बजे से घर से गायब था.
परिजनों ने उसके घर न लौटने पर रात 10 बजे थाना पुलिस सोमेश्वर में तहरीर दी. जिसके बाद ग्रामीणों और पुलिस ने उसकी खोजबीन शुरू की. शनिवार की सुबह ग्रामीणों को अमृतपुर गांव से लगे जंगल में 2 किलोमीटर दूर युवक एक पेड़ में लटका हुआ मिला.
थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया है कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए अल्मोड़ा जिला चिकित्सालय भेज दिया है. पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है.
पढ़ें:एसएसबी जवान की झील में डूबने से मौत, छुट्टी मनाने आया था घर
बता दें कि, मृतक बीकॉम का छात्र था और अपने परिवार में दो भाइयों में बड़ा था. जबकि उसके पिता विद्युत विभाग में कार्यरत हैं. वहीं युवक की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है.