सोमेश्वर: थानाध्यक्ष सोमेश्वर राजेंद्र सिंह बिष्ट ने ताकुला पुलिस चौकी का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों, जनप्रतिनिधियों और ग्राम प्रहरियों के साथ एक बैठक की. जिसमें कोविड-19 की रोकथाम, अपराध रोकने, यातायात और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के बारे में उचित दिशा निर्देश दिए. उन्होंने चौकी के अभिलेखों और अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर चौकी प्रभारी सहित कर्मचारियों को भी दिशा निर्देशित किया.
थानाध्यक्ष बिष्ट ने बताया कि केवलानंद आश्रम ताकुला में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, टैक्सी यूनियन, व्यापार मंडल और ग्राम प्रधान संगठन के सदस्यों के साथ एक गोष्ठी की. जिसमें शांति, कानून व्यवस्था, नशामुक्ति, यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सुझाव लिए गए. इसके साथ ही कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने, पूरे समाज को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए जागरुक करने, सामाजिक दूरी बनाए रखने, मास्क लगाकर घर से बाहर निकलने और बगैर कार्य के घर से बाहर नहीं निकलने के बारे में चर्चा की गई.
पढ़ें- कोरोना को मात देने के लिए त्रिवेंद्र सरकार ने अपनाई '3T' की रणनीति
इस मौके पर जनप्रतिनिधियों ने पुलिस को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन भी दिया. जबकि, पुलिसकर्मियों ने पाटिया गांव में सड़क के दोनों ओर भांग के पौधों को नष्ट किया. गोष्ठी में प्रधान संगठन अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह बिष्ट, व्यापार मंडल अध्यक्ष जगदीश सुयाल, जिपं सदस्य योगेश बाराकोटी, बीजेपी मण्डल अध्यक्ष भूपालरावत, कांग्रेस महामंत्री सुनील बाराकोटी आदि मौजूद रहे.