सोमेश्वर: कोरोना वायरस के कारण पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. जिससे लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं. लॉकडाउन से गरीब और मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. इसको देखते हुए राज्य सरकार और पुलिस जनता को इस कोरोना महामारी से बचाने की मुहिम के साथ जरूरतमंदों की मदद भी कर रही है.
इसी क्रम में सोमेश्वर पुलिस ने सड़क पर भटक रही एक बुजुर्ग महिला को दो किलोमीटर दूर उसके मायके पहुंचाया. साथ ही उसे राशन, फल, सब्जियां और बिस्तर मुहैया कराया. पुलिस के इस मानवीय कार्य की सभी लोग प्रशंसा कर रहे हैं.
थानाध्यक्ष रमेश बोहरा द्वारा पुलिस से मदद चाहने वाले हर गरीब व्यक्ति की भोजन, राशन, दवाइयां आदि हर संभव मदद की जा रही है. इस दौरान सोमेश्वर-रानीखेत हाईवे सड़क के किनारे एक बुजुर्ग गरीब महिला मिली. रमेश बोहरा द्वारा पूछे जाने पर उस महिला ने अपनी परेशानी से उन्हें बताई की वह अपने घर नहीं जाना चाहती हैं. तब उस महिला को काफी समझा बुझाकर थानाध्यक्ष रमेश बोहरा ने पुलिस टीम के साथ बुजुर्ग महिला का हाथ पकड़ कर मोटर मार्ग से दो किमी पैदल लखनाडी गांव उनके मायके सुरक्षित पहुचाया. साथ ही उन्हें खाद्यान्न ,फल, बिस्तर रजाई, गद्दे आदि भी उपलब्ध किए गए.
पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्रालय ने पीपीई के तर्कसंगत इस्तेमाल को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए
थानाध्यक्ष रमेश बोहरा ने बताया कि जब तक बुजुर्ग महिला अपने मायके लखनाड़ी मे रहेंगी तब तक उनके रहने, खाने, मेडिकल की सुविधा आदि की जिम्मेदारी पुलिस करेगी.