अल्मोड़ा: जिले के कई हिस्सों में मौसम का तीसरा हिमपात हुआ है. इस बार अल्मोड़ा जिला मुख्यालय में भी कई सालों बाद बर्फबारी देखने को मिली. वहीं, लोगों ने इस बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया. साथ ही बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट भी दर्ज की गई है.
जिले के धौलछीना, जागेश्वर, वृद्धजागेश्वर , स्याही देवी, मौरनौला, मोतियापाथर, शहरफाटक, मिरतोला, विनसर, लमगड़ा, पनुवानौला, तोली, रानीखेत, चौबटिया समेत अधिकांश क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हुई है. ऐसे में जागेश्वर, बिनसर, मोतियापाथर , कसारदेवी और रानीखेत में तापमान माइनस में पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें-चमोली: बर्फबारी के बाद खुशनुमा हुआ मौसम, बर्फ से ढके 146 गांव
वहीं, बर्फबारी से स्थानीय लोगों को रोजमर्रा के कामों में दिक्कतों का सामना पड़ रहा है. कई जगह विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त होने से ये परेशानी और भी बढ़ गई है.