अल्मोड़ा: आचार संहिता और चुनाव को प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों पर अल्मोड़ा पुलिस पैनी नजर बनाये हुई है. इसी क्रम में चेकिंग के दौरान लमगड़ा थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने एक युवक को चरस के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं चरस की कीमत एक लाख रुपए आंकी जा रही है.
एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर आगामी चुनाव को देखते हुए लगातार चेकिंग की जा रही है. एसओजी की सूचना पर लमगड़ा थाना पुलिस ने शहरपाठक तिराहे के पास एक व्यक्ति की चेकिंग की. इस दौरान आरोपी के कब्जे से एक किलोग्राम चरस बरामद हुई.
पढ़ें- रसोई पर पड़ रही महंगाई की मार, उत्तराखंड में आसमान छू रहे सब्जी और राशन के दाम
चौकी प्रभारी जैती एसआई सुनील धानिक ने बताया कि आरोपी किशोरी लाल गांवों से चरस लाकर ऊंचे दामों में बेचने के फिराक में था. तस्कर मूल रूप से ग्राम हरिनगर अक्सोड़ा धारी, नैनीताल का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ थाना लमगड़ा में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है.