सोमेश्वरः अल्मोड़ा जिले में नशा तस्करी का कारोबार चरम पर है. यही वजह है कि आए दिन तस्कर पुलिस की हत्थे चढ़ रहे हैं. ताजा मामला सोमेश्वर से सामने आया है. जहां पुलिस की टीम ने रनमन के पास से 33 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को दबोचा है. साथ ही पिकअप वाहन को सीज कर दिया है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
दरअसल, सोमेश्वर थानाध्यक्ष विजय सिंह नेगी पुलिस बल के साथ बीती रात चेकिंग अभियान चला रहे थे. तभी रनमन ककराड बैंड के पास पिकअप वाहन संख्या UK 01 CA 0397 को रोका गया. जिसके बाद वाहन की चेकिंग करने पर 33 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई. जिस पर तत्काल चालक को गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ेंः टिहरी में बेटे के साथ विवाद करने वाले युवकों को दारोगा ने कूटा, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम प्रकाश राम पुत्र देव राम है. जो अल्मोड़ा जिले के मनान के रेतीधार गांव का रहने वाला है. सोमेश्वर थानाध्यक्ष विजय सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी शराब कोसी से सोमेश्वर की ओर ला रहा था. जिसे आस-पास के गांवों में बेचने की योजना थी. बताया जा रहा है कि वो गांवों में शराब बेचकर मोटा मुनाफा कमाता था.