ETV Bharat / state

जागेश्वर धाम में श्रावणी मेले का नहीं हुआ आयोजन, पूजा-अर्चना के साथ किया गया पौधरोपण - हरेला पर्व पर पौधरोपण

सावन के महीने में हरेला के दिन से जागेश्वर मंदिर समूह में भव्य मेले का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते यह मेला स्थगित कर दिया गया है. हालांकि, श्रद्धालु सीमित संख्या में मंदिर के दर्शन कर सकते हैं.

jageshwar dham
जागेश्वर धाम
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 5:29 PM IST

अल्मोड़ाः प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में हर साल सावन के महीने में श्रावणी मेले का आयोजन होता है, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते मेला स्थगित कर दिया गया है. यह मेला हरेला पर्व के दिन से शुरू होता है, जो एक महीने तक चलता है. हालांकि, हरेला पर्व के मौके पर धाम में हवन और पूजा-अर्चना की गई. इस दौरान कोरोना महामारी के खात्मे की कामना की गई. वहीं, मंदिर परिसर के आस-पास पौधरोपण भी किया गया.

श्रावणी मेला स्थगित.

बता दें कि, श्रावण मास में हरेला के दिन से जागेश्वर मंदिर समूह में भव्य मेले का आयोजन किया जाता था. धूमधाम से आयोजित होने वाले इस मेले में लाखों की संख्या में देश-विदेश के श्रद्धालु जागेश्वर पहुंचते थे. जबकि, सावन के महीने में जागेश्वर मंदिर में पार्थिव पूजा का विशेष महत्व माना है. जिस कारण हर साल सैकड़ों लोग यहां पार्थिव पूजा करवाने पहुचते थे, लेकिन कोरोना ने जागेश्वर धाम के मेले पर इस बार ब्रेक लगा दिया है.

ये भी पढ़ेंः आज है पर्यावरण के संरक्षण का पर्व हरेला

इस बार कोरोना के मद्देनजर मेले पर प्रतिबंध लगाया गया है. मंदिर परिसर में सीमित संख्या में ही लोगों के आने की अनुमति दी गई है. जबकि, मंदिर में पार्थिव पूजा समेत अन्य कर्मकांड ऑनलाइन और वीडियो कॉलिंग के माध्यम से संपन्न किए जा रहे हैं. जागेश्वर मंदिर के प्रबंधक भगवान भट्ट ने बताया कि आज श्रावण मास के शुरुआत में जिला प्रशासन के निर्देशों के अनुसार मंदिर में हवन और पूजा-अर्चना की गई. साथ ही पौधरोपण कर श्रावण मास का शुभारंभ किया गया.

अल्मोड़ाः प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में हर साल सावन के महीने में श्रावणी मेले का आयोजन होता है, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते मेला स्थगित कर दिया गया है. यह मेला हरेला पर्व के दिन से शुरू होता है, जो एक महीने तक चलता है. हालांकि, हरेला पर्व के मौके पर धाम में हवन और पूजा-अर्चना की गई. इस दौरान कोरोना महामारी के खात्मे की कामना की गई. वहीं, मंदिर परिसर के आस-पास पौधरोपण भी किया गया.

श्रावणी मेला स्थगित.

बता दें कि, श्रावण मास में हरेला के दिन से जागेश्वर मंदिर समूह में भव्य मेले का आयोजन किया जाता था. धूमधाम से आयोजित होने वाले इस मेले में लाखों की संख्या में देश-विदेश के श्रद्धालु जागेश्वर पहुंचते थे. जबकि, सावन के महीने में जागेश्वर मंदिर में पार्थिव पूजा का विशेष महत्व माना है. जिस कारण हर साल सैकड़ों लोग यहां पार्थिव पूजा करवाने पहुचते थे, लेकिन कोरोना ने जागेश्वर धाम के मेले पर इस बार ब्रेक लगा दिया है.

ये भी पढ़ेंः आज है पर्यावरण के संरक्षण का पर्व हरेला

इस बार कोरोना के मद्देनजर मेले पर प्रतिबंध लगाया गया है. मंदिर परिसर में सीमित संख्या में ही लोगों के आने की अनुमति दी गई है. जबकि, मंदिर में पार्थिव पूजा समेत अन्य कर्मकांड ऑनलाइन और वीडियो कॉलिंग के माध्यम से संपन्न किए जा रहे हैं. जागेश्वर मंदिर के प्रबंधक भगवान भट्ट ने बताया कि आज श्रावण मास के शुरुआत में जिला प्रशासन के निर्देशों के अनुसार मंदिर में हवन और पूजा-अर्चना की गई. साथ ही पौधरोपण कर श्रावण मास का शुभारंभ किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.