ETV Bharat / state

छोटे भाई को धक्का देकर बचाई जान, फिर खुद ट्रक के नीचे आई बहन, हुई मौत

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में 7 साल की बच्ची को ट्रक ने रौंद दिया. इस हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई है. लेकिन बच्ची ने बहादुरी दिखाते हुए अपने छाटे भाई की जान बचा ली. जब ट्रक बच्ची की तरफ आ रहा था, तभी उसने छोटे भाई को धक्का देकर दूर कर दिया और उसकी जान बचाई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 22, 2022, 3:58 PM IST

अल्मोड़ा: शहर फाटक बाजार इलाके में सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया (road accident in Almora). इस हादसे में तेज रफ्तार ट्रक ने 7 साल की बच्ची को रौंद दिया, जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई (girl died in road accident). पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. इस हादसे में मृतका का भाई बाल-बाल बच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक संख्या यूके 04 सीबी 2021 जो हल्द्वानी से पाटी की ओर जा रहा था, तभी सोमवार सुबह करीब साढ़े सात बजे शहरफाटक बाजार से पहले डाकघर के पास सड़क में आमने सामने वाहन आ गए. लोडेड ट्रक काफी रफ्तार में था. इस दौरान सड़क किनारे चल रही सोनी 7 वर्ष पुत्री राजन बजेठा निवासी क्वेटा मचानखान शहरफाटक ट्रक की चपेट में आ गई.

सोनी ने साथ में चल रहे अपने छोटे भाई को पीछे की ओर धक्का मार दिया, जिससे वह ट्रक की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया. जबकि सोनी खुद ट्रक के टायर एवं सड़क किनारे लगे पैराफिट में फंस गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई (Seven year old girl died).
पढ़ें- हल्द्वानी के गौला नदी में डूबे दूसरे युवक का भी शव बरामद, नहाने के दौरान हुआ था हादसा

बताया जा रहा है कि मृतका एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा 2 की छात्रा थी. रोज की तरह सोमवार को भी अपने छोटे भाई को साथ लेकर स्कूल जा रही थी. इसी दौरान यह घटना हो गई. इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. नाराज लोगों ने ट्रक में की तोड़फोड़ की और भीड़ ने ट्रक चालक को भी घेर लिया.

इसी दौरान लमगड़ा पुलिस भी घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने ट्रक चालक को भीड़ से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.थानाध्यक्ष लमगड़ा जसविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ लमगड़ा थाना में धारा 279 व 304 ए के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

अल्मोड़ा: शहर फाटक बाजार इलाके में सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया (road accident in Almora). इस हादसे में तेज रफ्तार ट्रक ने 7 साल की बच्ची को रौंद दिया, जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई (girl died in road accident). पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. इस हादसे में मृतका का भाई बाल-बाल बच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक संख्या यूके 04 सीबी 2021 जो हल्द्वानी से पाटी की ओर जा रहा था, तभी सोमवार सुबह करीब साढ़े सात बजे शहरफाटक बाजार से पहले डाकघर के पास सड़क में आमने सामने वाहन आ गए. लोडेड ट्रक काफी रफ्तार में था. इस दौरान सड़क किनारे चल रही सोनी 7 वर्ष पुत्री राजन बजेठा निवासी क्वेटा मचानखान शहरफाटक ट्रक की चपेट में आ गई.

सोनी ने साथ में चल रहे अपने छोटे भाई को पीछे की ओर धक्का मार दिया, जिससे वह ट्रक की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया. जबकि सोनी खुद ट्रक के टायर एवं सड़क किनारे लगे पैराफिट में फंस गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई (Seven year old girl died).
पढ़ें- हल्द्वानी के गौला नदी में डूबे दूसरे युवक का भी शव बरामद, नहाने के दौरान हुआ था हादसा

बताया जा रहा है कि मृतका एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा 2 की छात्रा थी. रोज की तरह सोमवार को भी अपने छोटे भाई को साथ लेकर स्कूल जा रही थी. इसी दौरान यह घटना हो गई. इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. नाराज लोगों ने ट्रक में की तोड़फोड़ की और भीड़ ने ट्रक चालक को भी घेर लिया.

इसी दौरान लमगड़ा पुलिस भी घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने ट्रक चालक को भीड़ से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.थानाध्यक्ष लमगड़ा जसविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ लमगड़ा थाना में धारा 279 व 304 ए के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.