अल्मोड़ा: जिला विकास प्राधिकरण के विरोध में सर्वदलीय संघर्ष समिति के सदस्स सालों से आंदोलन कर रहे हैं. कोरोना के कारण बीच में कुछ महीनों के लिए आंदोलन स्थगित रहा, लेकिन एक बार फिर सर्वदलीय संघर्ष समिति ने जिला विकास प्राधिकरण के विरोध में मोर्चा खोल दिया है.
सर्वदलीय संघर्ष समिति के अनुसार जिला विकास प्राधिकरण पहाड़ विरोधी है, इसीलिए इसे जल्द से जल्द खत्म किया जाए. मंगलवार को सर्वदलीय संघर्ष समिति के सदस्यों ने दोबारा अल्मोड़ा के गांधी पार्क में अपना विरोध-प्रदर्शन शुरू किया. इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.
पढ़ें- व्यापारियों ने अफसरों पर लगाया अतिक्रमण के नाम पर उत्पीड़न का आरोप
समिति के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों की भौगोलिक परिस्थितियों के मद्देनजर यहां जिला विकास प्राधिकरण को लागू करना बिल्कुल भी उचित नहीं है. विकास प्राधिकरण लगने के बाद पहाड़ी क्षेत्रों में निर्माण कार्य ठप्प हो गए हैं. लोगों को अपने आवास बनाने में भारी दिक्कत हो रही है. सरकार ने जिला विकास प्राधिकरण के आकलन को लेकर एक समिति का गठन किया था, समिति सरकार को अपनी रिपोर्ट भेज चुकी है, लेकिन नौ महीने बाद भी सरकार ने समिति की रिपोर्ट को स्वीकार नहीं किया है. उनकी मांग है कि नक्शा पास कराने की जिम्मेदारी पहले की तरह नगर पालिका को दे दी जाए.