सोमेश्वर: बाल विकास और महिला कल्याण राज्य मंत्री रेखा आर्य ने मनसा घाटी के जीआईसी भूल खर्कवाल गांव में नए कमरों का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने विद्यालय क्रीड़ास्थल समतलीकरण के लिए विधायक निधि से 3 लाख रुपए दने की भी घोषणा की. विद्यालय के अध्यापकों और अभिभावकों ने अपनी समस्याओं को लेकर एक मांग पत्र भी रेखा आर्य को सौंपा.
विद्यालय के कमरों का लोकार्पण करते हुए राज्य मंत्री रेखा आर्य ने कहा केंद्र और राज्य सरकार लगातार शिक्षा के स्तर को बढ़ाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा बेटियों की शिक्षा और रोजगारपरक शिक्षा के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं. उन्होंने कहा मनसा घाटी से ही उन्होंने जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीतकर राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी, इसलिए वे यहां के विद्यालयों की समस्याओं के अलावा विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगी.
पढ़ें-एक हफ्ते के भीतर रिक्त पदों पर होगी अतिथि शिक्षकों की नियुक्तिः अरविंद पांडे
इससे पहले विद्यालय पहुंचने पर राज्य मंत्री रेखा आर्य का भव्य स्वागत किया गया. छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी. इस दौरान राज्य मंत्री ने क्रीड़ास्थल के समतलीकरण के लिए 3 लाख की राशि विधायक निधि से देने की घोषणा की. इसके अलावा अन्य समस्याओं के भी जल्द निस्तारीकरण को उन्होंने आश्वासन दिया. जिला पंचायत सदस्य कविता मेहरा ने विद्यालय का प्रवेश द्वार जिला पंचायत निधि से बनाने घोषणा भी की.