अल्मोड़ा: राजकीय महाविद्यालय सोमेश्वर की छात्र राजनीति से रणजीत नयाल ग्राम प्रधान और फिर ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष बने. जिसके बाद उन्होंने गांवों और क्षेत्र के विकास के लिए संघर्ष करने की बात कही है. वहीं नई कार्यकारिणी में महिला ग्राम प्रधानों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है. सभी ने पंचायतों को सशक्त बनाने का संकल्प लिया है.
बता दें कि नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों ने ग्राम प्रधान संगठन सोमेश्वर का गठन कर लिया है. जिसमें रणजीत नयाल को अध्यक्ष चुना गया है. ज्ञानोदय जूनियर हाई स्कूल के सभागार में क्षेत्र के ग्राम प्रधानों की एक बैठक संपन्न हुई. जिसमें संगठन की नई कार्यकारिणी का चुनाव हुआ. अध्यक्ष पद के लिए रणजीत नयाल और सुरेश बोरा ने दावेदारी की थी और पर्ची के माध्यम से हुए चुनाव में रणजीत सिंह नयाल को प्रधानों ने वोट दिए.
यह भी पढ़ें: द्वाराहाट विधायक महेश नेगी के बेटे की शादी में शामिल हुए सीएम
वहीं सुरेश बोरा को संगठन का संरक्षक, सुरेंद्र रावत, विनोद बोरा, पूजा भंडारी, भगवत लाल वर्मा उपाध्यक्ष, विमला नयाल महिला उपाध्यक्ष, कैलाश जोशी महासचिव, सुनीता देवी कोषाध्यक्ष चुने गए हैं. साथ ही शोभा बिष्ट, कमला कैड़ा, पवन जोशी, चम्पा देवी सचिव, सुनीता जोशी मीडिया प्रभारी के अलावा कुन्दन बोरा, दीपा नयाल, ललिता बोरा को संरक्षक बनाया गया है.
गौरतलब है कि नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने गांवों के साथ ही क्षेत्र के विकास कार्यों को पारदर्शिता के साथ करने का संकल्प लिया. साथ ही संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने की बात कही. बैठक में सोमेश्वर क्षेत्र के 48 ग्राम प्रधानों ने भागीदारी की.