ETV Bharat / state

रानीखेत: 11 जनवरी से आम लोगों लिए खुलेगा गोल्फ कोर्स मैदान - Uttarakhand Hindi Latest News Update

रानीखेत में गोल्फ मैदान 11 जनवरी से दिन में लगभग पांच घंटे के लिए खोला जाएगा.

Ranikhet News
11 जनवरी से आम लोगों लिए खुलेगा गोल्फ कोर्स
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 7:08 AM IST

रानीखेत: ऐतिहासिक गोल्फ मैदान का मामला फिलहाल सुलझ गया है. पूरे मामले में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत कुमार ने कुमाऊं रेजीमेंट के अधिकारियों से मुलाकात की और स्थानीय लोगों का पक्ष रखा. बैठक में तय हुआ कि 11 जनवरी से मैदान को दिन में लगभग पांच घंटे के लिए खोला जाएगा. जबकि हर मंगलवार को सुबह नौ से पांच बजे तक मैदान खुलेगा. मैदान में किसी भी तरह की गंदगी न हो, इसके लिए पुलिस के जवान की ड्यूटी लगाई जाएगी.

बता दें कि गोल्फ मैदान के प्राकृतिक नैसर्गिक सौंदर्य का लुत्फ उठाने देश विदेश के पर्यटक यहां पहुंचते हैं. स्थानीय लोग भी यहां पिकनिक मनाते हैं, विगत माह से मैदान को आम नागरिकों के लिए बंद कर दिया गया था. जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश था.

ये भी पढ़ें: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का देहरादून दौरा, पंचायती राज कार्यक्रम में होंगे शामिल

व्यापारियों का कहना है कि मैदान बंद करने का सीधा असर रानीखेत के पर्यटन व्यवसाय पर पड़ रहा है. वहीं, सेना का कहना है कि लोग वहां आकर गंदगी कर देते हैं. मुख्य विकास अधिकारी ने स्थानीय जनसंगठनों के लोगों के साथ बैठक की और सेना के समक्ष नागरिकों का पक्ष रखा गया, उनकी भी बात भी सुनी गई.

बैठक में तय हुआ कि सोमवार से 11 बजे से दोपहर ढाई बजे तक मैदान आम नागरिकों के लिए खुलेगा. वहां किसी भी तरह की अव्यवस्था ना हो, प्रशासन की तरफ से मैदान में पुलिस का सिपाही तैनात किया जाएगा. बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडे, भगवंत नेगी, छावनी उपाध्यक्ष संजय पंत, राजेंद्र जसवाल, मोहन नेगी, खजान जोशी, दीप भगत, हरीश शाह, दीपक गर्ग, राजेश रौतेला आदि मौजूद रहे.

रानीखेत: ऐतिहासिक गोल्फ मैदान का मामला फिलहाल सुलझ गया है. पूरे मामले में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत कुमार ने कुमाऊं रेजीमेंट के अधिकारियों से मुलाकात की और स्थानीय लोगों का पक्ष रखा. बैठक में तय हुआ कि 11 जनवरी से मैदान को दिन में लगभग पांच घंटे के लिए खोला जाएगा. जबकि हर मंगलवार को सुबह नौ से पांच बजे तक मैदान खुलेगा. मैदान में किसी भी तरह की गंदगी न हो, इसके लिए पुलिस के जवान की ड्यूटी लगाई जाएगी.

बता दें कि गोल्फ मैदान के प्राकृतिक नैसर्गिक सौंदर्य का लुत्फ उठाने देश विदेश के पर्यटक यहां पहुंचते हैं. स्थानीय लोग भी यहां पिकनिक मनाते हैं, विगत माह से मैदान को आम नागरिकों के लिए बंद कर दिया गया था. जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश था.

ये भी पढ़ें: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का देहरादून दौरा, पंचायती राज कार्यक्रम में होंगे शामिल

व्यापारियों का कहना है कि मैदान बंद करने का सीधा असर रानीखेत के पर्यटन व्यवसाय पर पड़ रहा है. वहीं, सेना का कहना है कि लोग वहां आकर गंदगी कर देते हैं. मुख्य विकास अधिकारी ने स्थानीय जनसंगठनों के लोगों के साथ बैठक की और सेना के समक्ष नागरिकों का पक्ष रखा गया, उनकी भी बात भी सुनी गई.

बैठक में तय हुआ कि सोमवार से 11 बजे से दोपहर ढाई बजे तक मैदान आम नागरिकों के लिए खुलेगा. वहां किसी भी तरह की अव्यवस्था ना हो, प्रशासन की तरफ से मैदान में पुलिस का सिपाही तैनात किया जाएगा. बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडे, भगवंत नेगी, छावनी उपाध्यक्ष संजय पंत, राजेंद्र जसवाल, मोहन नेगी, खजान जोशी, दीप भगत, हरीश शाह, दीपक गर्ग, राजेश रौतेला आदि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.