अल्मोड़ा: सर्वदलीय संघर्ष समिति पिछले दो सालों से जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त किये जाने को लेकर आंदोलनरत है. बुधवार को सर्वदलीय संघर्ष समिति से जुड़े लोगों ने गांधी पार्क में एकत्रित हुए. इस दौरान लोगों ने विकास प्राधिकरण को खत्म करने सहित डॉक्टरों की नियुक्ति किये जाने की मांग करते हुए सरकार का पुतला फूंका.
नगर के चौघानपाटा चौक में एकत्रित होकर सर्वदलीय संघर्ष समिति के लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि विकास प्राधिकरण लगने के बाद आम जनता परेशान है. विकास प्राधिकरण को सरकार द्वारा जबरन थोपा गया है. ऐसे में वह पिछले दो सालों से इसे हटाये जाने को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नही रेंग रही है.
ये भी पढ़ें:थाईलैंड की तर्ज पर राज्य में डिसीजन सपोर्ट सिस्टम होगा विकसित, आपदाओं में मिलेगा लाभ
वहीं, उन्होंने कहा कि बुधवार को पहाड़ के अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं बदतर हो चुकी है. अल्मोड़ा के सरकारी अस्पतालों से डॉक्टरों का तबादला कर दिया गया है. सरकार लगातार जनविरोधी कार्य कर रही है.