ETV Bharat / state

अल्मोड़ा के प्रोफेसर प्रदीप कुमार जोशी बने UPSC के नए चेयरमैन - अल्मोड़ा न्यूज

प्रोफेसर प्रदीप कुमार जोशी 2015 में यूपीएससी में सदस्य के रूप में शामिल हुए थे. यूपीएससी के पूर्व अध्यक्ष अरविंद सक्सेना के सेवानिवृत्त होने के बाद प्रोफेसर जोशी को यूपीएससी का नया अध्यक्ष बनाया गया है.

प्रोफेसर प्रदीप कुमार जोशी
प्रोफेसर प्रदीप कुमार जोशी
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 8:08 PM IST

Updated : Aug 8, 2020, 8:52 PM IST

अल्मोड़ा: प्रोफेसर प्रदीप कुमार जोशी यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) के नए चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं. उन्होंने अरविंद सक्सेना की जगह ये पद संभाला है, प्रोफेसर जोशी उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले हैं. प्रोफेसर जोशी के महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने बाद उन्हें गृह जनपद में खुशी की लहर है. यूपीएससी के चेयरमैन के रूप में प्रोफेसर जोशी का कार्यकाल 12 मई, 2021 तक रहेगा.

मूलरूप से अल्मोड़ा के जोशीखोला निवासी प्रोफेसर प्रदीप कुमार जोशी पूर्व में छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. जिसके बाद मई 2015 में यूपीएससी में सदस्य के रूप में शामिल हुए थे. यूपीएससी के पूर्व अध्यक्ष अरविंद सक्सेना के सेवानिवृत्त होने के बाद प्रोफेसर जोशी को यूपीएससी का नया अध्यक्ष बनाया गया है.

पढ़ें- साक्षात्कार : मॉडल से आईएएस बनीं ऐश्वर्या ने साझा किया सफलता का मंत्र

वर्तमान में यूपीएससी में भीम सेन बस्सी, एयर मार्शल ए एस भोंसले (सेवानिवृत्त), सुजाता मेहता, मनोज सोनी, स्मिता नागराज, एम साथियावती भारत भूषण व्यास, टी सी ए अनंत और राजीव नयन चौबे आदि सदस्य हैं.

बता दें, यूपीएससी देश में हर साल सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन करता है. यह परीक्षा तीन चरणों में आयोजित हैं, जिनमें प्रारंभिक, मुख्य और इंटरव्यू शामिल हैं. उम्मीदवारों का चयन इंडियन एडमिनिस्ट्रेशन सर्विस (IAS), इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) और इंडियन फॉरेन सर्विस (IFS) और अन्य ग्रेड A और B लेवल सर्विसेज के अधिकारियों के रूप में किया जाता है.

Last Updated : Aug 8, 2020, 8:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.