अल्मोड़ा: सांस्कृतिक नगर अल्मोड़ा में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अस्तित्व में आने के बाद अब इसको संचालित करने की कवायद तेज हो गयी है. विश्वविद्यालय बनने के बाद अब उत्तराखंड आवासीय विश्वविद्यालय को इसमें मर्ज किया जा रहा है. साथ ही अब तक कुमाऊं यूनिवर्सिटी सम्बद्ध रहे एसएसजे परिसर अल्मोड़ा को भी इसमें शामिल करने की प्रक्रिया गतिमान है. इसके अलावा पिथोरागढ़ और बागेश्वर के पीजी कॉलेज अब इस विश्वविद्यालय के कैंपस होंगे.
सोबन सिंह जीना विवि के कुलपति प्रो. नरेंद्र भंडारी ने बताया कि इस विवि में एसएसजे परिसर अल्मोड़ा समेत कुमाऊं के 37 महाविद्यालयों का विलय किया जाएगा. इसके अलावा लक्ष्मण सिंह मेहर पीजी कालेज पिथौरागढ़ और बद्रीदत्त पांडे पीजी कालेज बागेश्वर इस विवि के अधीन कैंपस के रूप में संचालित होंगे.
पढ़ें-चारधाम ऑल वेदर रोड पर राजनीति, कांग्रेस का सरकार पर निशाना
वर्तमान सत्र में नए छात्र छात्राओं के पंजीकरण कुमाऊं विवि द्वारा कराए गए हैं. लेकिन अगर समय से अल्मोड़ा विवि के संचालन की कार्रवाई समय से पूरी हो गई तो इसी सत्र से नए बैच की परीक्षाएं भी कराई जा सकती है. इसके लिए 18 सदस्यीय टीम बनाई गई है, जो दस दिनों में अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपेगी.