अल्मोड़ा: कोरोना के नाम पर अल्मोड़ा के अस्पतालों में समय पर रोगियों को उपचार नहीं मिल पा रहा है. शहर के तीन अस्पतालों में चक्कर काटने के बाद समय पर उपचार नहीं मिल पाने से एक गर्भवती महिला की मौत हो गई.
हवालबाग ब्लॉक के कोसी कटारमल निवासी आशा देवी 5 माह की गर्भवती थी. महिला को सांस लेने में काफी दिनों से परेशानी हो रही थी. जिसके बाद परिजन आशा देवी को चेकअप कराने अल्मोड़ा के एक निजी अस्पताल ले गए. जहां अस्पताल द्वारा महिला की कोविड जांच कराने की बात कहकर जिला अस्पताल भेज दिया. जिला अस्पताल के कर्मचारियों ने भी लापरवाही दिखाते हुए कोरोना जांच कराने के लिए महिला को वापस बेस अस्पताल भेज दिया. किसी तरह परिजन महिला को लेकर बेस अस्पताल लेकर गए. जहां उसका कोरोना टेस्ट किया गया.
ये भी पढ़ें: कृषि से जुड़ी योजनाओं पर मंथन, CM त्रिवेंद्र ने दिया ये सुझाव
घंटों के इंतजार के बाद जब तक महिला का कोरोना रिपोर्ट मिलता. तब तक महिला की मौत हो गई. बेस अस्पताल के पीएमएस एचएस गडकोटी ने बताया कि महिला की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी. लेकिन, महिला को टाइफाइड की शिकायत थी. परिजनों का कहना है कि पूरा दिन निजी समेत जिले के तीन अस्पतालों में चक्कर काटा गया. लेकिन, कहीं भी उपचार नहीं मिल पाने से उसकी मौत हो गई.