सोमेश्वर: बिरलुवा गांव निवासी पीआरडी अनुसेवक प्रेम राम को नारी निकेतन में सेवा करने के कई वर्षों बाद भी अवशेष वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से पीड़ित ने गुहार लगाते हुए न्याय दिलाने की मांग की है. साथ ही कार्रवाई नहीं होने पर आमरण अनशन करने की चेतावनी भी दी है.
नारी निकेतन अल्मोड़ा में वर्षों तक अनुसेवक के पद पर कार्य करने के बाद सोमेश्वर के बिरलुवा गांव निवासी पीआरडी अनुसेवक प्रेम राम को विभाग ने जहां एक और नौकरी से हटा दिया. वहीं उनका अवशेष वेतन का भुगतान भी नहीं किया. प्रेम राम अपनी इस समस्या को लेकर विभागीय अधिकारियों को कई बार पत्र भेज चुका है.
पढ़ें: जेपी नड्डा पहुंचे उत्तराखंड, सीएम धामी समेत कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि विभागीय अधिकारी उन्हें अवशेष वेतन का भुगतान नहीं कर रहे हैं. जिससे उनके घर की आर्थिक स्थिति बदहाल हो गई है. उन्होंने मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है, वे पूर्व में भी धरना दे चुके हैं.