सोमेश्वर: जिले में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर नियमों का उल्लंघन कर रहे 32 लोगों के खिलाफ अलग-अलग नियमों के तहत कार्रवाई कर उनसे नगद जुर्माना वसूला. वहीं, पुलिस ने शराब पीकर वाहन चला रहे एक चालक को गिरफ्तार किया और वाहन सीज कर दिया है. साथ ही चालक का ड्राइविंग लाइसेंस भी निरस्त कर दिया है.
थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट बताया कि चेकिंग अभियान के तहत नियमों के उल्लंघन करते पाए गए 32 लोगों का चालान करने के अलावा विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की गई. साथ ही 13,100 का नकद जुर्माना भी वसूला. इस दौरान पुलिस ने शराब पीकर पिकअप वाहन चला रहे भूपाल नाम के ड्राइवर को गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया है. उन्होंने बताया कि 23 वाहन चालकों सहित 32 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर उनसे जुर्माना वसूलने की कार्यवाई की गई है. जबकि एक वाहन चालक का चालान न्यायालय को प्रेषित किया गया है.
ये भी पढ़ें: तालाब भरकर बनाना चाहते थे दुकानें, SDM ने दिया मिट्टी हटाने का आदेश
वहीं, थानाध्यक्ष बिष्ट ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले 9 लोगों के खिलाफ पुलिस ने महामारी अधिनियम के तहत चालान किया है. साथ ही उनसे मौके पर नकद जुर्माना भी वसूला गया है. उन्होंने बताया है कि यातायात और कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई आगे भी बदस्तूर जारी रहेगी.