अल्मोड़ा: पुलिस को नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. लमगड़ा थाना पुलिस व एसओजी टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान सवा दो लाख की चरस के साथ के एक नशे के तस्कर को गिरफ्तार किया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के द्वारा लंबे समय से चलाए गए ऑपरेशन नया सवेरा के तहत जिले की पुलिस लगातार मादक पदार्थों की तस्करों की गिरफ्तारी कर रही है. साथ ही जागरुकता अभियान भी चला रही है. वहीं, एसओजी एवं सभी थानों ने नशे के तस्करों पर कड़ी नजर रखते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. जिसके अंतर्गत शुक्रवार को एसओजी एवं लमगड़ा थाना की संयुक्त टीम ने धौलकडिया तिराहा मोरनौला क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान राजू सिंह कठायत उम्र- 19 वर्ष निवासी नैनीताल के कब्जे से 02 किलो 25 ग्राम चरस बरामद किया है. बरामद हुई चरस की कीमत दो लाख पच्चीच हजार रूपये आंकी गयी है.
यह भी पढे़ं-मुजफ्फरनगर कांड की 26वीं बरसी पर अल्मोड़ा में मनाया गया काला दिवस
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार हुए तस्कर ने पूछताछ पर बताया कि वह अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए अपने गांव कफरौली, पोस्ट ढोलीगांव तहसील धारी नैनीताल से चरस लाकर हल्द्वानी बेचने के लिए ले जा रहा था. आरोपी को गिरफ्तार कर उस पर थाना लमगड़ा में एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है.