अल्मोड़ा: JIO के टावरों से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. बैटरी चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को एसओजी व पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. तीनों के खिलाफ अग्रिन कार्रवाई की जा रही है.
एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने बताया तीनों आरोपियों ने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में करीब साढ़े 7 लाख रुपये कीमत की 12 बैटरी चोरी की थी. शिकायत के बाद अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले के खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित की गई. जिसके बाद आज गिरोह के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है.
पढ़ें- Nishank Exclusive: तेलंगाना में अगली सरकार BJP की, NEP और अग्निपथ योजनाएं गेम चेंजर
एसएसपी ने बताया आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. जिसके बाद तीनों आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी. वही, आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी किए जाने पर डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने 10 हजार एवं एसएसपी प्रदीप रॉय ने 5 हजार रुपये के नगद इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की.